BBL 10 में गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने वाला यह बल्लेबाज अब करेगा ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू
दुनिया की कुछ बेहतरीन टी-20 लीग में अपने बल्ले से धमाल मचाने वाले ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज जोश फिलिप अब न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज के पहले मैच में ही अपना इंटरनेशनल खेलेंगे।
गौरतलब है कि बीबीएल के 10वें सीजन में करीब 150 की स्ट्राइक रेट के उन्होंने…
दुनिया की कुछ बेहतरीन टी-20 लीग में अपने बल्ले से धमाल मचाने वाले ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज जोश फिलिप अब न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज के पहले मैच में ही अपना इंटरनेशनल खेलेंगे।
गौरतलब है कि बीबीएल के 10वें सीजन में करीब 150 की स्ट्राइक रेट के उन्होंने कुल 508 रन बनाए है और इस बार उन्हें वोटिंग के जरिए टूर्नामेंट का 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया है।
ऑस्ट्रेलिया के लिमीटेड ओवर के कप्तान एरॉन फिंच ने इस बात की पुष्टि की है कि फिलिप, मैथ्यू वेड और फिंच खुद किवीयों के खिलाफ टी-20 सीरीज में टॉप-3 में शामिल होंगे।
बता दें कि फिलिप आईपीएल के 13वें सीजन में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के साथ खेलते हुए नजर आए थे और उन्हें आरसीबी की टीम ने एक बार फिर रिटेन किया है।