भारतीय टीम के सीनियर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने घरेलू क्रिकेट में वापसी का मन बना लिया है। जडेजा ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में सौराष्ट्र की ओर से खेलने की उपलब्धता जता दी है। इसे 2027 वनडे वर्ल्ड कप को लेकर उनकी बड़ी तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है।
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में सौराष्ट्र के लिए खेलते नजर आ सकते हैं। द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, जडेजा ने सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन को अपनी उपलब्धता की जानकारी दे दी है और वह 6 जनवरी को सर्विसेज और 8 जनवरी को गुजरात के खिलाफ मुकाबलों में खेल सकते हैं। ये दोनों मैच कर्नाटक के अलूर में आयोजित होंगे।
बताया जा रहा है कि यह फैसला बीसीसीआई के उस निर्देश के बाद आया है, जिसमें राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों को घरेलू टूर्नामेंट में कम से कम दो मैच खेलने को कहा गया है। हालांकि, अगर जडेजा का चयन न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी में खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए होता है, तो उनकी योजना में बदलाव भी संभव है।