IND vs SA 3rd T20: एडेन मार्कराम ने धर्मशाला में ठोका अर्धशतक, साउथ अफ्रीका ने भारत के सामने रखा 118 रनों का लक्ष्य
IND vs SA 3rd T20: साउथ अफ्रीका ने कप्तान एडेन मार्कराम की अर्धशतकीय पारी के दम पर रविवार, 14 दिसंबर को धर्मशाला टी20 में भारत के सामने 118 रनों का लक्ष्य रखा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, इस मुकाबले में एडेन मार्कराम ने साउथ अफ्रीका के लिए सबसे…
IND vs SA 3rd T20: साउथ अफ्रीका ने कप्तान एडेन मार्कराम की अर्धशतकीय पारी के दम पर रविवार, 14 दिसंबर को धर्मशाला टी20 में भारत के सामने 118 रनों का लक्ष्य रखा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, इस मुकाबले में एडेन मार्कराम ने साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए और 46 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के ठोकते हुए 61 रनों की पारी खेली। उनके अलावा डोनोवन फरेरा ने 15 गेंदों पर 20 रन और एनरिक नॉर्खिया ने 12 गेंदों पर 12 रन जोड़े। हालांकि दूसरी तरफ से टीम का दूसरा कोई भी बल्लेबाज़ ज्यादा देर मैदान पर नहीं टिक सका जिस वज़ह से मेहमान टीम 20 ओवर में सिर्फ 117 रन बनाकर ऑल आउट हुई।
बात करें अगर भारतीय गेंदबाज़ों की तो सभी ने सफलता हासिल की। अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए, वहीं हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।
ऐसी है दोनों टीमें
भारत (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): रीज़ा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डोनोवन फरेरा, मार्को जानसन, कॉर्बिन बॉश, एनरिक नॉर्खिया, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन।