वेस्टइंडीज को तगड़ा झटका, ये खिलाड़ी चोटिल होकर T20 वर्ल्ड कप से हुआ बाहर

Akeal Hosein replaces Fabian Allen in West Indies T20 World Cup side
लेफ्ट ऑर्म स्पिनर अकील होसेन को ऑलराउंडर फैबियन एलेन के रिप्लेसमेंट के तौर पर आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज टीम में लिया गया है। फैबियन टखने में चोट की वजह से बाहर हुए हैं और उनकी जगह होसेन को लिया गया जिन्होंने अबतक नौ वनडे और छह टी-20 मुकाबले खेले हैं।
आईसीसी ने बुधवार को बयान जारी कर कहा, "कोरोना की वजह से क्वारंटीन जरूरतों को देखते हुए टीमों को अतिरिक्त खिलाड़ी रखने की इजाजत दी गई थी और होसेन रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल थे। आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 की इवेंट तकनीकी समिति ने होसेन के रिप्लेसमेंट को स्वकृति दी है।"
खिलाड़ी के रिप्लसमेंट के लिए इवेंट तकनीकी समिति की स्वकृति की जरूरत पड़ती है। गत चैंपियन वेस्टइंडीज टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 में अपने अभियान की शुरूआत इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से 23 अक्टूबर को करेगी।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi