T20 WC: स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के 5वें मुकाबले में स्कॉटलैंड के कप्तान काइल कोएट्ज़र ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। यह मैच अल अमीरात के मैदान पर खेला जाएगा।
देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-
पापुआ न्यू गिनी: टोनी उरा, लेगा सियाका, असद वाला (कप्तान), चार्ल्स अमिनी,…
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के 5वें मुकाबले में स्कॉटलैंड के कप्तान काइल कोएट्ज़र ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। यह मैच अल अमीरात के मैदान पर खेला जाएगा।
देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-
पापुआ न्यू गिनी: टोनी उरा, लेगा सियाका, असद वाला (कप्तान), चार्ल्स अमिनी, सेसे बाउ, साइमन अताई, नॉर्मन वनुआ, किपलिन डोरिगा (विकेटकीपर), चाड सोपर, कबुआ मोरिया, नोसैना पोकाना
स्कॉटलैंड: जॉर्ज मुन्से, काइल कोएट्ज़र (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), रिची बेरिंगटन, कैलम मैकलियोड, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वाट, जोश डेवी, ब्रैडली व्हील, अलास्डेयर इवांस