2 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब को मिली जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज सैम कुरेन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 2.2 ओवर में सिर्फ 11 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्हों आईपीएल 2019 की पहली हैट्रिक भी चटकाई।
कुरेन ने कुल चार विकेट लिए जिसमें हैट्रिक शामिल है। उन्होंने 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर हर्षल पटेल (0) को आउट किया और फिर 20वें ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर कागिसो रबाडा (0) और संदीप लमिछाने (0) के विकेट ले अपनी हैट्रिक पूरी की।
इस दौरान उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कुरेन ने हैट्रिक के दौरान तीनों बल्लेबाज हर्षल पटेल,कागिसो रबाडा और संदीप लामिछाने को 0 के स्कोर पर आउट किया। वह आईपीएल इतिहास के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं,जिन्होंने ये कारनामा किया है।
इससे पहले 2013 में अमित मिश्रा सनराइजर्स हैदराबाद के लिए और 2014 में प्रवीण तांबे राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए ये कारनामा कर चुके हैं।
All three batsmen duck in a Hat-trick in the IPL:
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) April 1, 2019
Amit Mishra for SRH vs PWI in 2013
Pravin Tambe for RR vs KKR in 2014
SAM CURRAN for KXIP vs DC in 2019#IPL2019 #KXIPvDC