2 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। तेज गेंदबाज सैम कुरेन की कहर बरपाती गेंदबाजी की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल 2019 के 13वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 14 रनों से हरा दिया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए थे, लेकिन दिल्ली मजबूत स्थिति के बाद भी अंतिम ओवरों में बिखर गई और 19.2 ओवरों में 152 रन ही बना सकी।
इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। जो आज से पहले आईपीएल में कभी नहीं हुआ।
पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने पारी की पहली ही गेंद पर युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (0) को आउट कर दिया। क्रिस मॉरिस (0) बिना खाता खोले रन आउट हुए। 20वें शुरुआती दो गेंदों पर कागिसो रबाडा (0) और संदीप लमिछाने (0) आउट हुए।
ये सभी बल्लेबाल पारी की पहली ही गेंद पर आउट हुए। आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब चार या उससे ज्यादा बल्लेबाज एक ही पारी मे गोल्डन डक यान पारी की पहली गेंद पर आउट हुए हैं।
गौरतलब है कि पंजाब चार मैचों में 3 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।
Shaw, Morris, Rabada & Lamichanne all were dismissed off the first ball in yesterday's #KXIPvDC game - the first instance of four or more Golden Ducks in an IPL match.
— Deepu Narayanan (@deeputalks) April 2, 2019