2 अप्रैल। राजस्थान रॉयल्स की टीम आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के एक अहम मुकाबले में यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से भिड़ेगी।
दोनों टीमें इस सीजन के शुरुआती तीनों मैच हार चुकी हैं और अंकतालिका में निचले स्थानों पर हैं। राजस्थान का रन रेट ज्यादा है इसलिए वह बेंगलोर से ऊपर है।
बेंगलोर को रविवार को ही सनराइजर्स हैदराबाद ने 118 रनों की करारी शिकस्त दी है। वहीं मौजूदा विजेता चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान को पटखनी दी थी।
बेंगलोर की बात की जाए तो विराट कोहली की कप्तानी वाली बेंगलोर उस हैदराबाद से मिली हार को भूलना चाहेगी। कोहली और अब्राहम डिविलियर्स के होने के बाद भी टीम बल्लेबाजी में ज्यादा कुछ कर नहीं पाई है।
आरसीबी की टीम जिस तरह से लगातार मैच हार रही है बैंगलोर के फैन्स काफी नाराज हैं। विराट कोहली भी अपनी टीम के परफॉर्मेंस से खासे नाराज नजर आ रहे हैं। ऐसे में आजके मुकाबले में आरसीबी की टीम हर हाल में अच्छा परफॉर्मेंस कर मैच जीतना चाहेगी।
आरसीबी की टीम में बदलाव की संभावना नजर आ रही है। आरसीबी की टीम इस बार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस की सेवा ले सकती है। खबरों की मानें तो मार्कस आईपीएल खेलने के लिए भारत पहुंच चुके हैं और आज होने वाले मैच में शामिल हो सकते हैं।
यानि आरसीबी की टीम में दो बदलाव संभव है।
Marcus Stoinis Joined #RCB Team
— Rajesh Khilare (@Cricrajeshpk) April 1, 2019
Jason Behrendorff Joined #MI Team
Ashton Turner Joined #RR Team #IPL2019 #IPLT20 #IPL12
बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन
पार्थिव पटेल (wk), मोइन अली, विराट कोहली (c), एबी डिविलियर्स, शिम्रोन हेटमीर, शिवम दूबे, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे / टिम साउथी / नाथन कूल्टर नाइल या फिर मार्कस स्टोइनिस, प्रियास बर्मन, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज/ वाशिंगटन सुंदर