Advertisement
Advertisement
Advertisement

राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकटों से हराया

आईपीएल 2019 के 14वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने बैंगलोर को 7 विकेट से हरा दिया। गौरतलब है कि बैंगलोर ने 159 रनो का लक्ष्य दिया था जिसे राजस्थान रॉयल्स की… Read More

रिपोर्ट : राजस्थान ने बैंगलोर को 7 विकटों से हराया

जोस बटलर (59) की बेहतरीन पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने मंगलवार को सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को सात विकेट से हरा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में अपनी पहली जीत दर्ज की है।

Advertisement

#RCBvRR: श्रेयस गोपाल को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड

श्रेयस गोपाल को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड

स्कोरकार्ड: राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकटों से हराया

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 158/4 (20)

विराट कोहली - 23 (25), पार्थिव पटेल - 67 (41), एबी डी विलियर्स - 13 (9), शिमरोन हेट्मेयर - 1 (9), मार्कस स्टोइनिस - 31* (28), मोईन अली - 18* (9) 

राजस्थान रॉयल्स गेंदबाजी 

कृष्णप्पा गौथम - 0/19, धवल कुलकर्णी - 0/26, जोफ़्रा आर्चर - 1/47, श्रेयस गोपल - 3/12, वरूण आरोन - 0/16, स्टुअर्ट बिन्नी - 0/6, बेन स्टोक्स - 0/29

राजस्थान रॉयल्स - 164/3 (19.5)

अजिंक्य रहाणे - 22 (20), जोस बटलर - 59 (43), स्टिव्हन स्मिथ - 38 (31), राहुल त्रिपाठी - 34* (23), बेन स्टोक्स - 1* (2)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर गेंदबाजी 

उमेश यादव - 0/40, नवदीप सैनी - 0/35, मोहम्मद सिराज - 1/25, युज़वेंद्र चहल - 2/17, मार्कस स्टोइनिस - 0/28, मोईन अली - 0/14

IPL 2019 Match 14 राजस्थान ने बैंगलोर को 7 विकेट से हराया

2 अप्रैल। आईपीएल 2019 के 14वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने बैंगलोर को 7 विकेट से हरा दिया। गौरतलब है कि बैंगलोर ने 159 रनो का लक्ष्य दिया था जिसे राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 3 विकेट खोकर हासिल कर दिया।  स्कोरकार्ड

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से एक बार फिर जोस बटलर ने कमाल किया औऱ 59 रन की पारी खेली। बटलर ने कप्तान रहाणे के साथ पहले विकेट के लिए 60 रन की पार्टनरशिप की।

आपको बता दें कि बटलर ने 43 गेंद पर 59 रन बनाए। अपनी पारी में बटलर ने 8 चौके और 1 छक्का जमाए। कप्तान रहाणे 22 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा स्टीव स्मिथ 28 रन बनाकर आउट हुए। राहुल त्रिपाठी (34) रन और बेन स्टोक्स (1) रन बनाकर नाबाद रहे। आईपीएल 2019 में आरसीबी टीम की यह चौथी हार है तो वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम इस जीत के साथ खाता खोलने में सफल रही।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पूरे मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ औसत खेल दिखाती रही। युजवेंद्र चहल के अलावा किसी गेंदबाज ने राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों पर असर नहीं डाल सके। हालांकि मैच के आखिर में मोहम्मद सिराज ने स्टीव स्मिथ को जरूर आउट किया लेकिन तबतक काफी देर हो गई थी।

बैंगलोर टीम की फील्डिंग भी काफी खराब रही।  चहल के खाते में 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट आए। वहीं मोहम्मद सिराज एक विकेट लेने में सफल रहे।

इससे पहले रहाणे ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किय था। राजस्थान के स्पिन गेंदबाज श्रेयस गोपाल ने 3 विकेट लेकर बैंगलोर की टीम के लिए राह मुश्किल कर दी।  बैंगलोर की टीम ने पार्थिव पटेल (67) के बाद अंत में मार्कस स्टोइनिस (नाबाद 31) की पारी के दम 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए।

इन दोनों के अलावा कप्तान विराट कोहली ने 23 रन की पारी खेली। लेकिन उनके जो अन्य बल्लेबाज मैदान पर आए वो राजस्थान की कसी हुई गेंदबाजी के आगे रन नहीं निकाल सके।  राजस्थान के लिए स्पिनर श्रेयस गोपाल ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 12 रन देकर 3 बड़े विकेट चटकाए। वहीं जोफ्रा आर्चर के खाते में 1 विकेट आया।

Advertisement

IPL 2019 Match 14 लाइव ब्लॉग: 59 रन बनाकर जोस बटलर चहल की गेंद पर हुए आउट

 जोस बटलर 59 रन बनाकर चहल की गेंद पर हवाई शॉट खेलकर आउट हो गए हैं। राजस्थान रॉयल्स का दूसरा विकेट गिरा।

स्कोरकार्ड

IPL 2019 Match 14 लाइव ब्लॉग: जोस बटलर का अर्धशतक, राजस्थान को जीत के लिए 61रन की दरकार

जोस बटलर ने अर्धशतक ठोककर राजस्थान रॉयल्स की टीम को लक्ष्य के करीब ले जा रहे हैं। बटलर ने आईपीएल में करियर का 8वां अर्धशतक ठोक दिया है। स्कोरकार्ड

IPL 2019 Match 14 लाइव ब्लॉग: रहाणे आउट, राजस्थान का पहला विकेट गिरा

 रहाणे 22 रन बनाकर चहल की गेंद पर एल्बी डब्लू आउट हुए हैं। राजस्थान की टीम का पहला विकेट 60 रन के योग पर गिरा है। बटलर अभी भी मौजूद हैं और स्मिथ बल्लेबाजी करने आए हैं। स्कोरकार्ड

Advertisement

IPL 2019 Match 14 लाइव ब्लॉग: राजस्थान 55/0 ( 6 ओवर)

राजस्थान 55/0 ( 6 ओवर)

रहाणे 21

बटलर 28

स्कोरकार्ड

IPL 2019 Match 14 लाइव ब्लॉग:बतौर कप्तान 100वें मैच में फ्लॉप रहे विराट कोहली, 23 रन ही बना सके

विराट कोहली सवाई मान सिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान के तौर पर अपना 100वां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच खेल रहे हैं, लेकिन वह इस मैच को बल्ले से यादगार नहीं बना सके। 

स्कोरकार्ड

कोहली आईपीएल में किसी भी टीम की 100 मैचों में कप्तानी करने वाले तीसरे कप्तान हैं। उनसे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के महेंद्र सिंह धोनी (162, अभी भी कप्तान हैं) और कोलकाता नाइट राडर्स को दो बार खिताब दिलाने वाले गौतम गंभीर (129) आईपीएल में 100 से अधिक मैचों में कप्तानी कर चुके हैं। 

कोहली के लिए यह बड़ी उपलब्धि थी लेकिन वह इस मैच में बल्ले से अपनी चिर परिचित छाप नहीं छोड़ पाए और सिर्फ 23 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए। अपनी पारी में कोहली ने 25 गेंदें खेलीं और तीन चौके मारे। वह 49 के कुल स्कोर पर श्रेयस गोपाल का शिकार बने। 

कोहली की बेंगलोर अभी तक एक भी बार आईपीएल का खिताब नहीं जीत सकी है। इस 12वें सीजन में बेंगलोर को शुरुआती तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और राजस्थान के साथ इस चौथे मैच में उसे जीत की सख्त जरूरत है। 

स्कोरकार्ड: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 158/4 (20)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 158/4 (20)

विराट कोहली - 23 (25), पार्थिव पटेल - 67 (41), एबी डी विलियर्स - 13 (9), शिमरोन हेट्मेयर - 1 (9), मार्कस स्टोइनिस - 31* (28), मोईन अली - 18* (9) 

राजस्थान रॉयल्स गेंदबाजी 

कृष्णप्पा गौथम - 0/19, धवल कुलकर्णी - 0/26, जोफ़्रा आर्चर - 1/47, श्रेयस गोपल - 3/12, वरूण आरोन - 0/16, स्टुअर्ट बिन्नी - 0/6, बेन स्टोक्स - 0/29

Advertisement

IPL 2019 Match 14 लाइव ब्लॉग: RCB 158 रन ही बना सकी, राजस्थान को जीत के लिए 159 रनों दरकार

2 अप्रैल। श्रेयस गोपाल की घातक गेंदबाजी के कारण आरसीबी की टीम 20 ओवर में 158 रन ही बना सकी श्रेयस गोपाल ने विराट कोहली, एबी डीविलियर्स और शिमरोन हेटमेयर को आउट कर आरसीबी की बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी।

विराट कोहली 23 रन, एबी 13 रन और शिमरोन हेटमेयर ने 1 रन ही बनाए। वहीं पार्थिव पटेल ने मुश्किल भरे समय में अपनी बल्लेबाजी से संघर्ष दिखाया और 67 रन बनाकर आउट हुए। स्कोरकार्ड

पार्थिव पटेल के अलावा मार्कस स्टोनियस ने (31 ) रन की पारी खेली। मोईन अली ने 8 गेंद पर18  रन बनाकर आऱसीबी के स्कोर को  लड़ने लायक स्कोर 4 विकेट पर 158 रन तक पहुंचाया।

राजस्थान के लिए श्रेयस गोपाल ने 3 विकेट और जोफ्रा आर्चर ने 1 विकेट लिया।

IPL 2019 लाइव ब्लॉग: पार्थिव पटेल और मार्कस स्टोइनिस तेजी से रन बनानें की कोशिश में RCB 117/3 (16 ओवर)

पार्थिव पटेल 61 नाबाद

मार्कस स्टोइनिस 15 नाबाद

RCB 117/3 ( 16 ओवर) स्कोरकार्ड

IPL 2019 Match 14 लाइव ब्लॉग: RCB 103/3 (14 ओवर)

RCB 103/3 (14 ओवर)

मार्कस स्टोइनिस 12*

पार्थिव पटेल 50*

स्कोरकार्ड

Advertisement

IPL 2019 Match 14 लाइव ब्लॉग: RCB 73/3 ( 10.1  ओवर)

RCB 73/3 ( 10.1  ओवर)

स्कोरकार्ड

पार्थिव पटेल 33 नाबाद

IPL 2019 Match 14 लाइव ब्लॉग: RCB टीम के लिए बुरी खबर, कोहली - डीविलियर्स सहित 3 विकेट आउट

RCB टीम के लिए बुरी खबर, कोहली- डीविलियर्स सहीत 3 विकेट आउट।  स्कोरकार्ड

RCB 73/3 ( 10.1  ओवर)

IPL 2019 Match 14 लाइव ब्लॉग: Rajasthan vs Bangalore: RCB 17/0 ( 2.0 ओवर)

RCB 17/0 ( 2.0 ओवर)

विराट कोहली और पार्थिव पटेल ओपनिंग बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे हैं। विराट कोहली इस समय 15 रन और पटेस 2 रन पर नाबाद हैं। स्कोरकार्ड

Advertisement

IPL 2019 Match 14 लाइव ब्लॉग: Rajasthan vs Bangalore, बैंगलोर की टीम में शामिल हुआ धाकड़ खिलाड़ी, देखें प्लेइंग XI

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने मंगलवार को सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

दोनों टीमें लीग के इस सीजन में अभी तक तीन-तीन मैच खेल चुकी हैं लेकिन एक में भी जीत हासिल नहीं कर पाई हैं। 

राजस्थान ने दो बदलाव किए हैं। चोटिल संजू सैमसन के स्थान पर स्टुअर्ट बिन्नी को मौका मिला है तो वहीं जयदेव उनादकट के स्थान पर वरुण एरॉन को टीम में शामिल किया गया है। 

विराट कोहली का यह बेंगलोर के कप्तान के तौर पर 100वां मैच है। उन्होंने मार्कस स्टोइनिस को आईपीएल पदार्पण का मौका दिया है। स्टोइनिस के अलावा इस मैच में बेंगलोर ने दो और बदलाव करते हुए अक्षदीप नाथ और नवदीप सैनी को टीम में शामिल किया गया है। शिवम दूबे, प्रयास रे बर्मन और कोलिन डी ग्रांडहोम को बाहर जाना पड़ा है। 

टीमें : 

राजस्थान : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, कृष्णप्पा गौतम, वरुण एरॉन, धवल कुलकर्णी, श्रेयस गोपाल। 

बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल, शिमरोन हेटमेयर, अब्राहम डिविलियर्स, मोइन अली, मार्कस स्टोइनिस, अक्षदीप नाथ, नवदीप सैनी, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, प्रायास रे बर्मन।

IPL 2019 Match 14 लाइव ब्लॉग: Rajasthan vs Bangalore , दोनों टीमों में हुए चौंकाने वाले बदलाव, प्लेइंग XI

आरसीबी

पार्थिव पटेल (w), मोइन अली, विराट कोहली (c), एबी डिविलियर्स, शिम्रोन हेटमीर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षदीप नाथ, उमेश यादव, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज

राजस्थान रॉयल्स

अजिंक्य रहाणे (c), जोस बटलर (w), राहुल त्रिपाठी, स्टीवन स्मिथ, बेन स्टोक्स, स्टुअर्ट बिन्नी, कृष्णप्पा गौथम, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, धवन कुलकर्णी, वरुण आरोन

IPL 2019 लाइव ब्लॉग: राजस्थान ने बैंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया

2 अप्रैल। आईपीएल 2019 के 14वें मैच में राजस्थान ने बैंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।

स्कोरकार्ड

Advertisement

IPL 2019 Match 14 लाइव ब्लॉग: IPL में बैंगलोर की टीम के द्वारा खराब परफॉर्मेंस से फैन्स हैं खफा

नई दिल्ली, 2 अप्रैल| बेशक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अभी तक कोई बड़ी सफलता हासिल नहीं कर पाई है लेकिन यह टीम लीग की वो टीम जरूर रही है, जिसने करोड़ों प्रशंसकों को अपनी तरफ खींचा। टीम के पास विराट कोहली और अब्राहम डिविलियर्स जैसे खिलाड़ी हैं जो बेंगलोर के लिए प्रशंसक बटोरने के लिए काफी हैं।

लीग के 12वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों मिली 118 रनों से हार के बाद से हालांकि टीम के प्रशंसक इससे बेहद निराश देखे जा रहे हैं। उन्होंने टीम के प्रति अपनी निराशा जाहिर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। 

बेंगलोर के लिए ही ऐसे एक प्रशंसक नवीन सेठी ने ट्वीटर पर लिखा, "कोई कृपया कर के आरसीबी से विराट कोहली को हटा दे। यह बेशर्म कप्तान अपनी टीम पर विश्वास नहीं करता है और सिर्फ अपनी पब्लिसिटी चाहता है। इसी का परिणाम हम हार के बाद हार के रूप में देख रहे हैं। विराट कोहली कुछ शर्म करो और गौतम गंभीर की बात सुनो।"

रक्षित अनिल कुमार ने भी इसी तरह की बात करते हुए लिखा, "मुझे ताजुब्ब होता है कि आरसीबी ने 100 का आंकड़ा कैसे पार कर लिया। मैं इसके 40-50 रनों के आस-पास आउट होने की उम्मीद कर रहा था। विराट कोहली को कप्तानी से हटाया जाए। हर आरसीबी का प्रशंसक लगातार तीसरे साल परेशान है। टीम का चयन एक दम बेकार है। कप्तानी का कोई दिमाग नहीं है। गेंदबाजों के बारे में बात करना बंद करो, बल्लेबाज कहां गए।"

गंभीर ने भी कुछ दिन पहले कहा था कि कोहली भाग्याशाली हैं क्योंकि कप्तान के तौर पर खराब प्रदर्शन के बाद भी वह बेंगलोर टीम के कप्तान बने हुए हैं। 

IPL 2019 Match 14 लाइव ब्लॉग: RRvRCB ऐसे 5 मास्टर स्ट्रोक जिसके कारण RCB की टीम को मिल सकती है जीत

ऐसे 5 मास्टर स्ट्रोक जिसके कारण RCB की टीम को मिल सकती है जीत

ओपनिंग एबी डीवलियर्स से कराएं

विराट कोहली को खेलनी होगी बड़ी पारी

प्लेइंग इलेवन में मार्कस स्टोइनिस को करना होगा शामिल

शिरमोन हेटमायर को दिखाना होगा अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी का नजारा

स्पिनरों को करना होगा कमाल

बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन

पार्थिव पटेल (wk), मोइन अली, विराट कोहली (c), एबी डिविलियर्स, शिम्रोन हेटमीर, शिवम दूबे, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे / टिम साउथी / नाथन कूल्टर नाइल या फिर मार्कस स्टोइनिस, प्रियास बर्मन, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज/ वाशिंगटन सुंदर 

RECORD: विराट कोहली IPL में पूरा करेंगे अनोखा शतक, धोनी और गंभीर ही कर पाए हैं ऐसा

आऱसीबी के कप्तान विराट कोहली राजस्थान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में मैदान पर उतरते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। कोहली बतौर कप्तान बैंगलोर के लिए 100वां मैच खेलेंगे।  वो आईपीएल में बतौर कप्तान 100 मैच खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। अब तक ये कारनामा सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी और गौतम गंभीर ने किया है। धोनी ने बतौर कप्तान 162 मैच, वहीं गंभीर ने 129 मैच खेले हैं।  

Advertisement

RRvsRCB: राजस्थान रॉयल्स की टीम के साथ जुड़ा ये खतरनाक ऑलराउंडर,आरसीबी के लिए बन सकता है खतरा

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी एश्टन टर्नर राजस्थान की टीम के साथ जुड़ गए हैं। उन्हें स्टीव स्मिथ की जगह मौका मिल सकता है जो अब तक खेले गए तीन मैचों में फ्लॉप रहे हैं। इसके अलावा वरूण एरॉन को धवल कुलकर्णी की जगह मौका मिल सकता है। 

राजस्थान (संभावित XI): अजिंक्य रहाणे (c), जोस बटलर (wk), संजू सैमसन, स्टीवन स्मिथ / एश्टन टर्नर, बेन स्टोक्स, राहुल त्रिपाठी, कृष्णप्पा गौथम, जोफले आर्चर, धवल कुलकर्णी/वरूण एरॉन, जयदेव उनादकट, श्रेयस गोपाल
 

RRvsRCB: विराट कोहली की टीम में शामल हुआ ये खतरनाक गेंदबाज,प्लेइंग XI में हो सकते हैं दो बदलाव

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम राजस्थान के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए दो बड़े बड़ा बदलाव हो सकते  है। कॉलिन डी ग्रैंडहोम की जगह नाथन कुल्टर नाइल या टिम साउदी को मौका मिल सकता है,वहीं मोहम्मद सिराज की जगह वॉशिंगटन सुंदर को जगह मिल सकती है। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज कुल्टर नाइल पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज खत्म होने के बाद टीम के साथ जुड़े हैं। 

बैंगलोर (संभावित प्लेइंग इलेवन): पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मोइन अली, विराट कोहली (कप्तान), एबी डी विलियर्स, शिमरोन हेटमायर, शिवम दूबे, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे / टिम साउथी / नाथन कूल्टर नाइल, प्रियास रे बर्मन, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज/वॉशिंगटन सुंदर
 

RRvsRCB: अगर विराट कोहली की कप्तान वाली बैंगलोर हारी तो बन जाएगा ये शर्मनाक रिकॉर्ड

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम हार जाती है तो वो आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच हारनें वाली दूसरी टीम बन जाएगी। इस समय 87 हार के साथ बैंगलोर की टीम संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। उसके अलावा किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने भी आईपीएल में 87 मैच हारे हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच हारने का रिकॉर्ड दिल्ली कैपिटल्स के नाम है। दिल्ली की टीम अब तक 93 मैच हार चुकी है।  

Advertisement

एबी डी विलियर्स बड़ा कीर्तिमान बनाने के करीब,तोड़ेगे वीरेंद्र सहवाग का बड़ा रिकॉर्ड

आरसीबी के स्टार बल्लेबाज एबी डी विलियर्स अगर इस मुकाबले में 5 चौके जड़ लेते हैं तो वो आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके मारने के मामले में वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। डी विलियर्स अब तक आईपीएल में 330 चौके जड़ चुके हैं, वहीं वीरेंद्र सहवाग के नाम 334 चौके दर्ज हैं।

IPL 2019 Match 14 लाइव ब्लॉग: VIDEO बैंगलोर के खिलाफ मैच में स्टीव स्मिथ करना चाहते हैं ऐसा, रहाणे से की अपील

बैंगलोर के खिलाफ मैच से पहले स्टीव स्मिथ ने रहाणे को दिया मैसेज, कहा उन्हें मैच के दौरान गेंदबाजी का मौका दें।

IPL 2019 Match 14 लाइव ब्लॉग: आरसीबी बनाम राजस्थान ( सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट)

2 अप्रैल। राजस्थान रॉयल्स की टीम आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के एक अहम मुकाबले में यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से भिड़ेगी।

दोनों टीमें इस सीजन के शुरुआती तीनों मैच हार चुकी हैं और अंकतालिका में निचले स्थानों पर हैं। राजस्थान का रन रेट ज्यादा है इसलिए वह बेंगलोर से ऊपर है।

दोनों टीमों के बीच टक्कर

आईपीएल में दोनों टीमों के बीच 19 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें 9 मैच में राजस्थान को जीत मिली है तो वहीं 8 मैच में बैंगलोर टीम को जीत मिली है।

सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपूर में दोनों टीमों के बीच 6 मैच हुए हैं जिसमें 3 मैच में राजस्थान और 3 मैच में आरसीबी को जीत मिली है।

आरसीबी बनाम राजस्थान ( सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट)

राजस्थान रॉयल्स के लिए सर्वाधिक रन: अजिंक्य रहाणे (325)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए सर्वाधिक रन: एबी डिविलियर्स (394)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए सबसे अधिक विकेट: अनिल कुंबले (9) *

लाइव टेलीकास्ट

मैच का लाइव टेलीकास्ट रात 8 बजे से होगा। मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार नेटवर्क पर होगा तो वहीं ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर होगा।

Advertisement

IPL 2019 Match 14 लाइव ब्लॉग: Rajasthan vs Bangalore, दोनों टीमों में से किस टीम का पलड़ा है भारी, जानिए

2 अप्रैल। राजस्थान रॉयल्स की टीम आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के एक अहम मुकाबले में यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से भिड़ेगी।

दोनों टीमें इस सीजन के शुरुआती तीनों मैच हार चुकी हैं और अंकतालिका में निचले स्थानों पर हैं। राजस्थान का रन रेट ज्यादा है इसलिए वह बेंगलोर से ऊपर है।

दोनों टीमों के बीच टक्कर

आईपीएल में दोनों टीमों के बीच 19 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें 9 मैच में राजस्थान को जीत मिली है तो वहीं 8 मैच में बैंगलोर टीम को जीत मिली है।

सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपूर में दोनों टीमों के बीच 6 मैच हुए हैं जिसमें 3 मैच में राजस्थान और 3 मैच में आरसीबी को जीत मिली है।

आरसीबी बनाम राजस्थान ( सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट)

राजस्थान रॉयल्स के लिए सर्वाधिक रन: अजिंक्य रहाणे (325)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए सर्वाधिक रन: एबी डिविलियर्स (394)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए सबसे अधिक विकेट: अनिल कुंबले (9) *

लाइव टेलीकास्ट

मैच का लाइव टेलीकास्ट रात 8 बजे से होगा। मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार नेटवर्क पर होगा तो वहीं ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर होगा।

IPL 2019 Match 14 लाइव ब्लॉग: RRvRCB लाइव टेलीकास्ट कब, कहां, किस चैनल पर और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग

2 अप्रैल। राजस्थान रॉयल्स की टीम आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के एक अहम मुकाबले में यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से भिड़ेगी।

दोनों टीमें इस सीजन के शुरुआती तीनों मैच हार चुकी हैं और अंकतालिका में निचले स्थानों पर हैं। राजस्थान का रन रेट ज्यादा है इसलिए वह बेंगलोर से ऊपर है।

दोनों टीमों के बीच टक्कर

आईपीएल में दोनों टीमों के बीच 19 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें 9 मैच में राजस्थान को जीत मिली है तो वहीं 8 मैच में बैंगलोर टीम को जीत मिली है।

सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपूर में दोनों टीमों के बीच 6 मैच हुए हैं जिसमें 3 मैच में राजस्थान और 3 मैच में आरसीबी को जीत मिली है।

आरसीबी बनाम राजस्थान ( सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट)

राजस्थान रॉयल्स के लिए सर्वाधिक रन: अजिंक्य रहाणे (325)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए सर्वाधिक रन: एबी डिविलियर्स (394)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए सबसे अधिक विकेट: अनिल कुंबले (9) *

लाइव टेलीकास्ट

मैच का लाइव टेलीकास्ट रात 8 बजे से होगा। मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार नेटवर्क पर होगा तो वहीं ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर होगा।

IPL 2019 Match 14 लाइव ब्लॉग: राजस्थान की प्लेइंग XI से स्टीव स्मिथ होंगे बाहर, इसे मिलेगा मौका (संभावित XI)

2 अप्रैल। राजस्थान रॉयल्स की टीम आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के एक अहम मुकाबले में यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से भिड़ेगी।

दोनों टीमें इस सीजन के शुरुआती तीनों मैच हार चुकी हैं और अंकतालिका में निचले स्थानों पर हैं। राजस्थान का रन रेट ज्यादा है इसलिए वह बेंगलोर से ऊपर है। 

गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने राजस्थान के सामने 176 रनों का लक्ष्य रखा था। राजस्थान ने शुरुआत तो अच्छी की थी लेकिन वह आठ रनों से मैच हार गई थी। 

मैनकाडिंग के बाद से राजस्थान के जोस बटलर अपनी फॉर्म को जारी नहीं रख पाए हैं तो वहीं अजिंक्य रहाणे भी प्रभावी नहीं रहे। बॉल टेम्परिंग के कारण एक साल का प्रतिबंध लगने के बाद लौटे आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ भी लय हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इसी कारण राजस्थान टीम में नंबर-3 को लेकर संशय की स्थिति है। 

युवा बल्लेबाज संजू सैमसन ने ने तीसरे नंबर पर खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार शतक जमाया था लेकिन स्मिथ नंबर-3 के लिए ज्यादा उपयोगी साबित हो सकते हैं। अब देखना होगा कि राजस्थान का थिंक टैंक किस तरह के फैसले लेता है। 

अपने डबूते जहाज को बचाने के लिए राजस्थान आस्ट्रेलिया के एश्टन टर्नर को मौका दे सकता है जिन्होंने अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है। टर्नर ने हाल ही में भारत में खेली गई भारत-आस्ट्रेलिया सीरीज में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था। गेंदबाजी में राजस्थान के पास जोफ्रा आर्चर हैं। टीम उन पर काफी हद तक निर्भर रहेगी। 

राजस्थान की टीम इस अहम मुकाबले में 1 बदलाव जरूर करने वाली है। स्टीव स्मिथ की जगह एश्टन टर्नर जैसे दिग्गज को मिल सकती है।

राजस्थान की संभावित प्लेइंग XI

अजिंक्य रहाणे (c), जोस बटलर (wk), संजू सैमसन, स्टीवन स्मिथ / एश्टन टर्नर, बेन स्टोक्स, राहुल त्रिपाठी, कृष्णप्पा गौथम, जोफ्रा आर्चर, धवल कुलकर्णी, जयदेव उनादकट, श्रेयस गोपाल

Advertisement

IPL 2019 लाइव ब्लॉग: Rajasthan vs Bangalore, बैंगलोर की टीम में 2 बदलाव, जानिए संभावित XI

2 अप्रैल। राजस्थान रॉयल्स की टीम आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के एक अहम मुकाबले में यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से भिड़ेगी।

दोनों टीमें इस सीजन के शुरुआती तीनों मैच हार चुकी हैं और अंकतालिका में निचले स्थानों पर हैं। राजस्थान का रन रेट ज्यादा है इसलिए वह बेंगलोर से ऊपर है। 

बेंगलोर को रविवार को ही सनराइजर्स हैदराबाद ने 118 रनों की करारी शिकस्त दी है। वहीं मौजूदा विजेता चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान को पटखनी दी थी। 

बेंगलोर की बात की जाए तो विराट कोहली की कप्तानी वाली बेंगलोर उस हैदराबाद से मिली हार को भूलना चाहेगी। कोहली और अब्राहम डिविलियर्स के होने के बाद भी टीम बल्लेबाजी में ज्यादा कुछ कर नहीं पाई है।

आरसीबी की टीम जिस तरह से लगातार मैच हार रही है बैंगलोर के फैन्स काफी नाराज हैं। विराट कोहली भी अपनी टीम के परफॉर्मेंस से खासे नाराज नजर आ रहे हैं। ऐसे में आजके मुकाबले में आरसीबी की टीम हर हाल में अच्छा परफॉर्मेंस कर मैच जीतना चाहेगी।

आरसीबी की टीम में बदलाव की संभावना नजर आ रही है। आरसीबी की टीम इस बार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस की सेवा ले सकती है। खबरों की मानें तो मार्कस आईपीएल खेलने के लिए भारत पहुंच चुके हैं और आज होने वाले मैच में शामिल हो सकते हैं।

यानि आरसीबी की टीम में दो बदलाव संभव है।

बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन

पार्थिव पटेल (wk), मोइन अली, विराट कोहली (c), एबी डिविलियर्स, शिम्रोन हेटमीर, शिवम दूबे, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे / टिम साउथी / नाथन कूल्टर नाइल या फिर मार्कस स्टोइनिस, प्रियास बर्मन, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज/ वाशिंगटन सुंदर 

IPL 2019 Match 14 लाइव ब्लॉग: Rajasthan vs Bangalore ( मैच प्रीव्यू)

2 अप्रैल। राजस्थान रॉयल्स की टीम आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के एक अहम मुकाबले में यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से भिड़ेगी।

दोनों टीमें इस सीजन के शुरुआती तीनों मैच हार चुकी हैं और अंकतालिका में निचले स्थानों पर हैं। राजस्थान का रन रेट ज्यादा है इसलिए वह बेंगलोर से ऊपर है। 

बेंगलोर को रविवार को ही सनराइजर्स हैदराबाद ने 118 रनों की करारी शिकस्त दी है। वहीं मौजूदा विजेता चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान को पटखनी दी थी। 

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने राजस्थान के सामने 176 रनों का लक्ष्य रखा था। राजस्थान ने शुरुआत तो अच्छी की थी लेकिन वह आठ रनों से मैच हार गई थी। 

मैनकाडिंग के बाद से राजस्थान के जोस बटलर अपनी फॉर्म को जारी नहीं रख पाए हैं तो वहीं अजिंक्य रहाणे भी प्रभावी नहीं रहे। बॉल टेम्परिंग के कारण एक साल का प्रतिबंध लगने के बाद लौटे आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ भी लय हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इसी कारण राजस्थान टीम में नंबर-3 को लेकर संशय की स्थिति है। 

युवा बल्लेबाज संजू सैमसन ने ने तीसरे नंबर पर खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार शतक जमाया था लेकिन स्मिथ नंबर-3 के लिए ज्यादा उपयोगी साबित हो सकते हैं। अब देखना होगा कि राजस्थान का थिंक टैंक किस तरह के फैसले लेता है। 

अपने डबूते जहाज को बचाने के लिए राजस्थान आस्ट्रेलिया के एश्टन टर्नर को मौका दे सकता है जिन्होंने अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है। टर्नर ने हाल ही में भारत में खेली गई भारत-आस्ट्रेलिया सीरीज में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था। 

गेंदबाजी में राजस्थान के पास जोफ्रा आर्चर हैं। टीम उन पर काफी हद तक निर्भर रहेगी। 

वहीं अगर बेंगलोर की बात की जाए तो विराट कोहली की कप्तानी वाली बेंगलोर उस हैदराबाद से मिली हार को भूलना चाहेगी। कोहली और अब्राहम डिविलियर्स के होने के बाद भी टीम बल्लेबाजी में ज्यादा कुछ कर नहीं पाई है। 

टीमें : 

राजस्थान : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमान बिड़ला, एस. मिधुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, ईश सोढ़ी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, वरुण एरॉन, ओशेन थॉमस, शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, शुभम रंजाने, मनन वोहरा, एश्टन टर्नर, रियान पराग। 

बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमेयर, शिवम दूबे, नाथन कुल्टर-नाइल, वाशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, हेनरिक क्लासेन , मोइन अली, कोलिन डी ग्रैंडहोम, पवन नेगी, टिम साउदी, अक्षदीप नाथ, मिलिंद कुमार, देवदत्त पडिक्कल, गुरकीरत सिंह, प्रार्थना रे बर्मन, कुलवंत केजरोलिया, नवदीप सैनी, हिम्मत सिंह।

Load More

आईपीएल 2019 के 14वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने बैंगलोर को 7 विकेट से हरा दिया। गौरतलब है कि बैंगलोर ने 159 रनो का लक्ष्य दिया था जिसे राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 3 विकेट खोकर हासिल कर दिया।  स्कोरकार्ड

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 19.5 ओवर में 3 विकेट खोकर 164 रन बनाकर मैच को जीत लिया।


2 अप्रैल। राजस्थान रॉयल्स की टीम आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के एक अहम मुकाबले में यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से भिड़ेगी।

दोनों टीमें इस सीजन के शुरुआती तीनों मैच हार चुकी हैं और अंकतालिका में निचले स्थानों पर हैं। राजस्थान का रन रेट ज्यादा है इसलिए वह बेंगलोर से ऊपर है। 

बेंगलोर को रविवार को ही सनराइजर्स हैदराबाद ने 118 रनों की करारी शिकस्त दी है। वहीं मौजूदा विजेता चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान को पटखनी दी थी। 

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने राजस्थान के सामने 176 रनों का लक्ष्य रखा था। राजस्थान ने शुरुआत तो अच्छी की थी लेकिन वह आठ रनों से मैच हार गई थी। 

मैनकाडिंग के बाद से राजस्थान के जोस बटलर अपनी फॉर्म को जारी नहीं रख पाए हैं तो वहीं अजिंक्य रहाणे भी प्रभावी नहीं रहे। बॉल टेम्परिंग के कारण एक साल का प्रतिबंध लगने के बाद लौटे आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ भी लय हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इसी कारण राजस्थान टीम में नंबर-3 को लेकर संशय की स्थिति है। 

युवा बल्लेबाज संजू सैमसन ने ने तीसरे नंबर पर खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार शतक जमाया था लेकिन स्मिथ नंबर-3 के लिए ज्यादा उपयोगी साबित हो सकते हैं। अब देखना होगा कि राजस्थान का थिंक टैंक किस तरह के फैसले लेता है। 

अपने डबूते जहाज को बचाने के लिए राजस्थान आस्ट्रेलिया के एश्टन टर्नर को मौका दे सकता है जिन्होंने अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है। टर्नर ने हाल ही में भारत में खेली गई भारत-आस्ट्रेलिया सीरीज में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था। 

गेंदबाजी में राजस्थान के पास जोफ्रा आर्चर हैं। टीम उन पर काफी हद तक निर्भर रहेगी। 

वहीं अगर बेंगलोर की बात की जाए तो विराट कोहली की कप्तानी वाली बेंगलोर उस हैदराबाद से मिली हार को भूलना चाहेगी। कोहली और अब्राहम डिविलियर्स के होने के बाद भी टीम बल्लेबाजी में ज्यादा कुछ कर नहीं पाई है। 

टीमें : 

राजस्थान : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमान बिड़ला, एस. मिधुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, ईश सोढ़ी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, वरुण एरॉन, ओशेन थॉमस, शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, शुभम रंजाने, मनन वोहरा, एश्टन टर्नर, रियान पराग। 

बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमेयर, शिवम दूबे, नाथन कुल्टर-नाइल, वाशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, हेनरिक क्लासेन , मोइन अली, कोलिन डी ग्रैंडहोम, पवन नेगी, टिम साउदी, अक्षदीप नाथ, मिलिंद कुमार, देवदत्त पडिक्कल, गुरकीरत सिंह, प्रार्थना रे बर्मन, कुलवंत केजरोलिया, नवदीप सैनी, हिम्मत सिंह।

Tags

IPL 2019

RELATED ARTICLES