राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकटों से हराया
-
Cricketnmore Editorial 2019-04-02 12:07:44 - LAST UPDATED : Wed 03, 2019 08:53 0rdIST

आईपीएल 2019 के 14वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने बैंगलोर को 7 विकेट से हरा दिया। गौरतलब है कि बैंगलोर ने 159 रनो का लक्ष्य दिया था जिसे राजस्थान रॉयल्स की… Read More
- रिपोर्ट : राजस्थान ने बैंगलोर को 7 विकटों से हराया
- #RCBvRR: श्रेयस गोपाल को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड
- स्कोरकार्ड: राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकटों से हराया
- IPL 2019 Match 14 राजस्थान ने बैंगलोर को 7 विकेट से हराया
- IPL 2019 Match 14 लाइव ब्लॉग: 59 रन बनाकर जोस बटलर चहल की गेंद पर हुए आउट
रिपोर्ट : राजस्थान ने बैंगलोर को 7 विकटों से हराया
जोस बटलर (59) की बेहतरीन पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने मंगलवार को सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को सात विकेट से हरा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में अपनी पहली जीत दर्ज की है।
#RCBvRR: श्रेयस गोपाल को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड
श्रेयस गोपाल को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड
#IPL2019 श्रेयस गोपाल की घातक गेंदबाजी औऱ बटलर की लाजवाब बल्लेबाजी के दम पर राजस्थान ने बैंगलोर को 7 विकेट से हराया - https://t.co/TgU2uROKkq#RCBvRR pic.twitter.com/A1EKPUICMU
— cricketnmore (@cricketnmore) April 2, 2019
स्कोरकार्ड: राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकटों से हराया
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 158/4 (20)
विराट कोहली - 23 (25), पार्थिव पटेल - 67 (41), एबी डी विलियर्स - 13 (9), शिमरोन हेट्मेयर - 1 (9), मार्कस स्टोइनिस - 31* (28), मोईन अली - 18* (9)
राजस्थान रॉयल्स गेंदबाजी
कृष्णप्पा गौथम - 0/19, धवल कुलकर्णी - 0/26, जोफ़्रा आर्चर - 1/47, श्रेयस गोपल - 3/12, वरूण आरोन - 0/16, स्टुअर्ट बिन्नी - 0/6, बेन स्टोक्स - 0/29
राजस्थान रॉयल्स - 164/3 (19.5)
अजिंक्य रहाणे - 22 (20), जोस बटलर - 59 (43), स्टिव्हन स्मिथ - 38 (31), राहुल त्रिपाठी - 34* (23), बेन स्टोक्स - 1* (2)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर गेंदबाजी
उमेश यादव - 0/40, नवदीप सैनी - 0/35, मोहम्मद सिराज - 1/25, युज़वेंद्र चहल - 2/17, मार्कस स्टोइनिस - 0/28, मोईन अली - 0/14
IPL 2019 Match 14 राजस्थान ने बैंगलोर को 7 विकेट से हराया
2 अप्रैल। आईपीएल 2019 के 14वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने बैंगलोर को 7 विकेट से हरा दिया। गौरतलब है कि बैंगलोर ने 159 रनो का लक्ष्य दिया था जिसे राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 3 विकेट खोकर हासिल कर दिया। स्कोरकार्ड
राजस्थान रॉयल्स की तरफ से एक बार फिर जोस बटलर ने कमाल किया औऱ 59 रन की पारी खेली। बटलर ने कप्तान रहाणे के साथ पहले विकेट के लिए 60 रन की पार्टनरशिप की।
आपको बता दें कि बटलर ने 43 गेंद पर 59 रन बनाए। अपनी पारी में बटलर ने 8 चौके और 1 छक्का जमाए। कप्तान रहाणे 22 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा स्टीव स्मिथ 28 रन बनाकर आउट हुए। राहुल त्रिपाठी (34) रन और बेन स्टोक्स (1) रन बनाकर नाबाद रहे। आईपीएल 2019 में आरसीबी टीम की यह चौथी हार है तो वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम इस जीत के साथ खाता खोलने में सफल रही।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पूरे मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ औसत खेल दिखाती रही। युजवेंद्र चहल के अलावा किसी गेंदबाज ने राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों पर असर नहीं डाल सके। हालांकि मैच के आखिर में मोहम्मद सिराज ने स्टीव स्मिथ को जरूर आउट किया लेकिन तबतक काफी देर हो गई थी।
बैंगलोर टीम की फील्डिंग भी काफी खराब रही। चहल के खाते में 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट आए। वहीं मोहम्मद सिराज एक विकेट लेने में सफल रहे।
इससे पहले रहाणे ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किय था। राजस्थान के स्पिन गेंदबाज श्रेयस गोपाल ने 3 विकेट लेकर बैंगलोर की टीम के लिए राह मुश्किल कर दी। बैंगलोर की टीम ने पार्थिव पटेल (67) के बाद अंत में मार्कस स्टोइनिस (नाबाद 31) की पारी के दम 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए।
इन दोनों के अलावा कप्तान विराट कोहली ने 23 रन की पारी खेली। लेकिन उनके जो अन्य बल्लेबाज मैदान पर आए वो राजस्थान की कसी हुई गेंदबाजी के आगे रन नहीं निकाल सके। राजस्थान के लिए स्पिनर श्रेयस गोपाल ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 12 रन देकर 3 बड़े विकेट चटकाए। वहीं जोफ्रा आर्चर के खाते में 1 विकेट आया।
IPL 2019 Match 14 लाइव ब्लॉग: 59 रन बनाकर जोस बटलर चहल की गेंद पर हुए आउट
जोस बटलर 59 रन बनाकर चहल की गेंद पर हवाई शॉट खेलकर आउट हो गए हैं। राजस्थान रॉयल्स का दूसरा विकेट गिरा।
आईपीएल 2019 के 14वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने बैंगलोर को 7 विकेट से हरा दिया। गौरतलब है कि बैंगलोर ने 159 रनो का लक्ष्य दिया था जिसे राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 3 विकेट खोकर हासिल कर दिया। स्कोरकार्ड
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 19.5 ओवर में 3 विकेट खोकर 164 रन बनाकर मैच को जीत लिया।
2 अप्रैल। राजस्थान रॉयल्स की टीम आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के एक अहम मुकाबले में यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से भिड़ेगी।
दोनों टीमें इस सीजन के शुरुआती तीनों मैच हार चुकी हैं और अंकतालिका में निचले स्थानों पर हैं। राजस्थान का रन रेट ज्यादा है इसलिए वह बेंगलोर से ऊपर है।
बेंगलोर को रविवार को ही सनराइजर्स हैदराबाद ने 118 रनों की करारी शिकस्त दी है। वहीं मौजूदा विजेता चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान को पटखनी दी थी।
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने राजस्थान के सामने 176 रनों का लक्ष्य रखा था। राजस्थान ने शुरुआत तो अच्छी की थी लेकिन वह आठ रनों से मैच हार गई थी।
मैनकाडिंग के बाद से राजस्थान के जोस बटलर अपनी फॉर्म को जारी नहीं रख पाए हैं तो वहीं अजिंक्य रहाणे भी प्रभावी नहीं रहे। बॉल टेम्परिंग के कारण एक साल का प्रतिबंध लगने के बाद लौटे आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ भी लय हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इसी कारण राजस्थान टीम में नंबर-3 को लेकर संशय की स्थिति है।
युवा बल्लेबाज संजू सैमसन ने ने तीसरे नंबर पर खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार शतक जमाया था लेकिन स्मिथ नंबर-3 के लिए ज्यादा उपयोगी साबित हो सकते हैं। अब देखना होगा कि राजस्थान का थिंक टैंक किस तरह के फैसले लेता है।
अपने डबूते जहाज को बचाने के लिए राजस्थान आस्ट्रेलिया के एश्टन टर्नर को मौका दे सकता है जिन्होंने अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है। टर्नर ने हाल ही में भारत में खेली गई भारत-आस्ट्रेलिया सीरीज में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था।
गेंदबाजी में राजस्थान के पास जोफ्रा आर्चर हैं। टीम उन पर काफी हद तक निर्भर रहेगी।
वहीं अगर बेंगलोर की बात की जाए तो विराट कोहली की कप्तानी वाली बेंगलोर उस हैदराबाद से मिली हार को भूलना चाहेगी। कोहली और अब्राहम डिविलियर्स के होने के बाद भी टीम बल्लेबाजी में ज्यादा कुछ कर नहीं पाई है।
टीमें :
राजस्थान : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमान बिड़ला, एस. मिधुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, ईश सोढ़ी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, वरुण एरॉन, ओशेन थॉमस, शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, शुभम रंजाने, मनन वोहरा, एश्टन टर्नर, रियान पराग।
बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमेयर, शिवम दूबे, नाथन कुल्टर-नाइल, वाशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, हेनरिक क्लासेन , मोइन अली, कोलिन डी ग्रैंडहोम, पवन नेगी, टिम साउदी, अक्षदीप नाथ, मिलिंद कुमार, देवदत्त पडिक्कल, गुरकीरत सिंह, प्रार्थना रे बर्मन, कुलवंत केजरोलिया, नवदीप सैनी, हिम्मत सिंह।
RELATED ARTICLES
Cricket Special Today
-
- 06 Dec 2025 08:57
-
- 04 Dec 2025 09:06
-
- 03 Dec 2025 03:41
-
- 03 Dec 2025 10:18