विराट-रोहित के साथ टीम के अन्य खिलाड़ियों ने वानखेड़े स्टेडियम में किया जमकर डांस, देखें Video
टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम मरीन ड्राइव से ओपन-टॉप बस विजय परेड जैसे ही वानखेड़े स्टेडियम में पहुंची तो जश्न अलग ही लेवल पर था। विराट कोहली (Virat Kohli) रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर आगे गए और दोनों खिलाड़ियों ने फैंस के सामने जमकर डांस…
टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम मरीन ड्राइव से ओपन-टॉप बस विजय परेड जैसे ही वानखेड़े स्टेडियम में पहुंची तो जश्न अलग ही लेवल पर था। विराट कोहली (Virat Kohli) रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर आगे गए और दोनों खिलाड़ियों ने फैंस के सामने जमकर डांस किया। वहीं अन्य खिलाड़ियों ने भी उनका साथ दिया। स्टेडियम चैंपियन टीम का स्वागत करने के लिए खचाखच भरा हुआ था।
विक्ट्री परेड के दौरान फैंस के सामने रोहित और विराट टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी उठाई। विराट और रोहित दोनों ने इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को देखने के लिए एकत्र हुए हजारों फैंस को चमचमाती ट्रॉफी दिखाई। रोहित और विराट इस वर्ल्ड कप को जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह चुके हैं।
Virat, Rohit and Hardik dancing at the Wankhede stadium. pic.twitter.com/tZpengKCUh
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 4, 2024
VIDEO OF THE DAY.
- Rohit Sharma and Virat Kohli lifting the trophy together, Virat asked Rohit to come forward. pic.twitter.com/IxcsfhjLo4— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 4, 2024