साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया ने बुधवार (19 जून) को अमेरिका के खिलाफ एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 राउंड के मुकाबले में अपने कोटे के चार ओवर में 37 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। उन्होंने कोरी एंडरसन को अपना शिकार बनाया।
इस एक विकेट के साथ ही नॉर्खिया ने शानदार रिकॉर्ड बना दिया.। वह टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास में लगातार सबसे ज्यादा पारियों में कम से कम एक विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। 2021 से 2024 टी-20 वर्ल्ड कप नॉर्खिया ने लगातार 15 पारियों में कम से कम एक विकेट लिया है। नॉर्खिया से पहले यह कारनामा इंग्लैंड के ग्रीम स्वान ने किया था। स्वान ने 2009 से 2012 टी-20 वर्ल्ड कप तक लगातार 15 पारियों में कम से कम एक विकेट लेने का कारनामा किया था।
मौजूदा वर्ल्ड कप में नॉर्खिया का प्रदर्शन शानदार रहा है, उन्होंने अभी तक 5 मैच में 10 विकेट लिए हैं।
गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका ने इस मुकाबले में अमेरिका को 18 रन से हरा दिया। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए। इसके जवाब में अमेरिकी टीम 6 विकेट गवाकर 176 रन ही बना सकी।