रणजी ट्रॉफी में चमके अर्जुन तेंदुलकर, गुजरात के खिलाफ की करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
रणजी ट्रॉफी में गोवा की तरफ से खेलते हुए सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने रविवार, 18 फरवरी को गुजरात के खिलाफ अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी हासिल की। उन्होंने गुजरात के खिलाफ पहली पारी में 4 विकेट लिए जो उनका बेस्ट है। हालांकि इस…
रणजी ट्रॉफी में गोवा की तरफ से खेलते हुए सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने रविवार, 18 फरवरी को गुजरात के खिलाफ अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी हासिल की। उन्होंने गुजरात के खिलाफ पहली पारी में 4 विकेट लिए जो उनका बेस्ट है। हालांकि इस मैच में गोवा को 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अर्जुन ने पहली पारी में 21 ओवर में 49 रन खर्च करते हुए 4 विकेट अपनी झोली में डाले। इस दौरान उन्होंने 3 ओवर मेडन भी डालें। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 6 ओवर में 18 रन खर्च करते हुए एक विकेट चटकाया। इस मैच में गोवा की पहली पारी 84.2 ओवर में 317 के स्कोर पर ढेर हो गयी। वहीं गुजरात की पहली पारी 96.5 ओवरों में 346 के स्कोर पर सिमट गयी। गोवा की दूसरी पर 37.4 पर सिमट गयी। ऐसे में लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात ने मैच को 29.3 ओवर में 3 विकेट खोकर और 117 रन बनाकर जीत लिया। गोवा अपने रणजी ग्रुप C में अंतिम स्थान पर है और उन्होंने अब तक खेले गए 7 मैचों में से कोई भी मैच नहीं जीता है। गोवा को 5 में हार झेलनी पड़ी है जबकि 2 ड्रा हुए है।