PSL 2024: मुल्तान सुल्तांस की जीत में चमके हेंड्रिक्स, मलान और गेंदबाज, कराची किंग्स को 55 रन से हराया
पाकिस्तान सुपर लीग, 2024 (Pakistan Super League, 2024) के तीसरे मैच में मुल्तान सुल्तांस (Multan Sultans) ने कराची किंग्स (Karachi Kings) को रीजा हेंड्रिक्स (Reeza Hendrick), डेविड मलान (Dawid Malan) के अर्धशतकों और गेंदबाजों के दम पर 55 रन से हरा दिया।
मुल्तान सुल्तांस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर…
पाकिस्तान सुपर लीग, 2024 (Pakistan Super League, 2024) के तीसरे मैच में मुल्तान सुल्तांस (Multan Sultans) ने कराची किंग्स (Karachi Kings) को रीजा हेंड्रिक्स (Reeza Hendrick), डेविड मलान (Dawid Malan) के अर्धशतकों और गेंदबाजों के दम पर 55 रन से हरा दिया।
मुल्तान सुल्तांस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 185 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से रीजा हेंड्रिक्स ने 79(54)* और डेविड मलान ने 54(41) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। हेंड्रिक्स मलान ने 121 (84) रन जोड़े। कराची की तरफ से मीर हमजा और डेनियल सैम्स एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कराची किंग्स 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 130 रन ही बना सकी। टीम की तरफ से सबसे शोएब मलिक ने 53(35), कप्तान शान मसूद ने 30(31) और कायरन पोलार्ड ने 29(28)* रन की पारियां खेली। मुल्तान की तरफ से मोहम्मद अली ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
मुल्तान सुल्तांस की प्लेइंग XI: मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मलान, रीजा हेंड्रिक्स, यासिर खान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, डेविड विली, उसामा मीर, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, शाहनवाज दहानी।
कराची किंग्स की प्लेइंग XI: जेम्स विंस, शान मसूद (कप्तान), साद बेग (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, शोएब मलिक, कायरन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, हसन अली, तबरेज शम्सी, मीर हमजा, मोहम्मद आमिर खान।