आईपीएल 2025 क मेगा ऑक्शन से पहले अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को उनकी फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने रिलीज कर दिया था। पीबीकेएस ने केवल दो अनकैप्ड खिलाड़ियों, शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह को बरकरार रखा। वहीं आज से शुरू हुए मेगा ऑक्शन में पंजाब ने बाएं हाथ के इस स्टार तेज गेंदबाज को 18 करोड़ में अपने साथ दोबारा जोड़ लिया।
दिल्ली कैपिटल्स के दौड़ में शामिल होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने अर्शदीप सिंह के लिए उनके बेस प्राइस (2 करोड़) पर सबसे पहले बोली लगाई। सीएसके के 7.50 करोड़ रुपये पर पीछे हटने से पहले दोनों फ्रेंचाइजी काफी समय तक आमने-सामने रहीं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के भी दौड़ में शामिल होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने सीएसके की जगह ले ली।
- 2024 T20WC Winner & Leading Wicket-taker
— (@Shebas_10dulkar) November 24, 2024
- Leading Wicket-taker in T20I among IND Pacers
- Fifer in IPL at the age of 22
76 Wickets || 27.00 Avg || 9.03 Eco (IPL)
Sold to PBKS at 18cr!#IPLAuction2025 pic.twitter.com/t58YJ5I4zl
सनराइजर्स हैदराबाद 12.75 करोड़ रुपये में आई। अंत में, सनराइजर्स हैदराबाद ने 15.75 करोड़ रुपये में रेस जीत ली, इससे पहले पंजाब किंग्स ने तेज गेंदबाज को 18 करोड़ रुपये में वापस खरीदने के लिए अपने आरटीएम विकल्प का इस्तेमाल किया। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अर्शदीप के साथ ही बोली की शुरुआत हुई थी।