17 मई। सितंबर माह में एशिया कप खेला जाएगा। इस बार एशिया कप यूएई में होगा और साथ ही भारत की टीम एशिया कप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगी।
एबी डी विलियर्स की वाइफ हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
क्रिकेट फैन्स को हमेशा से भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबले का इंतजार रहता है। वैसे साल 2019 के वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला देखने को मिलेगा तो वहीं अब एशिया कप में भी दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेगी।
आपको बता दें कि एशिया कप सितम्बर 13 से 28 सितंबर के बीच अबू धाबी और दुबई में खेला जाएगा। एशिया कप इस मुकाबले में कुल 6 टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भारत , पकिस्तान,श्रीलंका और क्वालीफ़ायर टीम होगीं।
एबी डी विलियर्स की वाइफ हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
खबरों की मानें तो भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला 27 सितंबर को खेला जा सकता है। हालांकि अभी ऑफिशियली इस टूर्नामेंट के कार्यक्रमों की घोषणा नहीं हुई है।
ऐसा रहेगा फॉर्मेट
इन 6 टीमों को 2 ग्रुप्स में बांटा गया है, जिसमें भारत, पाकिस्तान और क्वालीफ़ायर टीम ग्रुप-ए में हैं और बाकी 3 टीमें ग्रुप-बी में हैं। इस टूर्नामेंट में सबसे पहले ग्रुप स्टेज मैच शुरू होगें फिर सुपर-4 राउंड और फिर फाइनल मैच खेला जाएगा।
13 सितम्बर से 6 टीमों के बीच क्वालीफ़ायर मुकाबले खेले जाएगें जिसमें होन्ग-कोंग, मलेशिया, नेपाल, ओमान, सिंगापुर और युएई की टीम भाग लेंगी और 18 सितम्बर से मुख्य टूर्नामेंट का आगाज़ होगा।