एशिया कप 2023 के चौथे मैच में बांग्लादेश ने मिराज- शान्तो के शतकों की मदद से अफगानिस्तान को 89 रन से हार का स्वाद चखा दिया।
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 334 रन का स्कोर बनाया। बांग्लादेश की तरफ से मेहदी हसन मिराज (19 गेंद में 112) और नजमुल हुसैन शान्तो ने (105 गेंद में 104) शतकीय पारियां खेली। अफगानिस्तान की तरफ से एक-एक विकेट मुजीब उर रहमान और गुलबदीन नायब लेने में सफल रहे।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 44.3 ओवरों में 245 के स्कोर पर सिमट गयी। अफगानिस्तान की तरफ से इब्राहिम जादरान (74 गेंद में 75) और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने (60 गेंद में 51) ने अर्धशतकीय पारियां खेली। बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट तस्कीन अहमद ने अपने नाम किये।
BAN की प्लेइंग XI: मोहम्मद नईम, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद।
AFG की प्लेइंग XI: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, राशिद खान, फजलहक फारूकी, मुजीब उर रहमान।