एशिया कप 2023 में सुपर 4 के तीसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम आज बेहतरीन लय में दिखाई दे रही है। हालांकि बारिश ने मैच में खलल डाल दी और मैच को बीच में रोकना पड़ गया। बारिश इतनी तेज थी कि खिलाड़ियों को भागकर मैदान से बाहर जाना पड़ा। ग्राउंड स्टाफ ने भी तेजी से पिच के आसपास के एरिया को कवर से ढक दिया।
भारत का स्कोर जब 24.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 147 रन था तभी बारिश आ गयी और मैच को रोकना पड़ गया। बारिश के कारण जब मैच रोका गया उस समय विराट कोहली 8(16) और केएल राहुल 17(28) रन बनाकर खेल रहे थे। भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 121 (100) रन की साझेदारी करते हुए टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। रोहित ने 49 गेंद में 6 चौको और 4 छक्कों की मदद से 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं गिल ने 52 गेंद में 10 चौको की मदद से 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। पाकिस्तान की तरफ से एक-एक विकेट शादाब खान और शाहीन अफरीदी ने लिया। अगर आज बारिश नहीं रूकती है तो कल का दिन रिजर्व डे के रूप में रखा गया है।
Heavy rain coming down at the R. Premadasa Stadium.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 10, 2023
India 147/2 after 24.1 over with Kohli and Rahul on strike! pic.twitter.com/Ii0pmV2gDL