एशिया कप 2023 के तीसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। इन दोनों ने वनडे में पाक में भारत के लिए सबसे बड़ी पांचवें विकेट की साझेदारी की। इससे पहले ये रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ और मोहम्मद कैफ के नाम था जिन्होंने 2005 में पाक के खिलाफ वनडे में सबसे बड़ी साझेदारी की थी।
वनडे बनाम पाक में भारत के लिए सबसे बड़ी पांचवें या उससे निचले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
Highest fifth or lower wicket partnership for IND in ODIs vs PAK
— Cricket.com (@weRcricket) September 2, 2023
138 - Kishan & Hardik in 2023
135 - Dravid & Kaif in 2005
132* - Dravid & Kaif in 2004
125* - Ashwin & Dhoni in 2012 pic.twitter.com/XdOLbhlESb
138- 2023 में किशन और हार्दिक
135- 2005 में द्रविड़ और कैफ
132* - 2004 में द्रविड़ और कैफ
125* - 2012 में अश्विन और धोनी
इस मैच में हार्दिक पांड्या ने 90 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 87 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं ईशान किशन ने 81 गेंदों में 9 चौको और 2 छक्कों की मदद से 82 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इस मैच में रोहित शर्मा 11(22), विराट कोहली 4(7), शुभमन गिल 10(32) और श्रेयस अय्यर 14(9) जल्दी आउट हो गए थे।