एशिया कप 2023 के तीसरे मैच में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक जड़ते हुए पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के साथ इस लिस्ट में शामिल हो गए।
किशन अब एशिया कप में अर्धशतक बनाने वाले चौथे और इस प्रतियोगिता में पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा करने वाले चौथे भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं।धोनी ने 2008 और 2010 में दो बार यह उपलब्धि हासिल की थी। किशन ने पाकिस्तान के खिलाफ 81 गेंद का सामना करते हुए में 9 चौको और 2 छक्कों की मदद से 82 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। किशन ने पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक के साथ मिलकर 138 (141 रन की बेहतरीन शतकीय साझेदारी निभाई।
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।