एशिया कप 2023 के तीसरे मैच में हारिस रउफ ने शुभमन गिल को बोल्ड कर दिया। गिल इस मैच में बिल्कुल भी लय में नजर नहीं आये। पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, पल्लेकेले में खेले जा रहे इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
15वां ओवर करने आये रउफ ने पहली गेंद 147 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फुलर डाली। गेंद टप्पा पड़ने के बाद थोड़ी अंदर आयी और गिल ने इसको खड़े-खड़े खेलने की कोशिश की। वहीं गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेते हुए मिडिल स्टंप से जा टकराई और गिल की पारी का अंत हो गया। गिल ने 32 गेंद में एक चौके की मदद से धीमी गति से 10 रन बनाये।
RAUF IS BREATHING FIRE. STRIKES AGAIN AND PUTS GILL OUT OF HIS MISERY. INSANE. #PAKvIND pic.twitter.com/wEr2O9if0N
— Dexie (@dexiewrites) September 2, 2023
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।