विराट कोहली T20I में छक्कों का शतक पूरा करने की कगार पर, ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बनेंगे
श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार (6 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले एशिया कप 2022 के सुपर 4 राउंड मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के पास दो खास रिकॉर्ड बनाने का मोका होगा। अगर कोहली इस मुकाबले में दो छक्के जड़ लेते हैं तो वह टी-20 इंटरनेशनल में अपने 100 छक्के पूरे कर लेंगे। यह कारनामा करने वाले कोहली भारत के दूसरे और दुनिया के दसवें खिलाड़ी बन जाएंगे।
भारत के लिए अब तक रोहित शर्मा ने ही यह मुकाम हासिल किया है। जिनके नाम टी-20 इंटरनेशनल में 167 छक्के दर्ज हैं।
इसके अलावा कोहली 38 रन बनाते ही टी-20 इंटरनेशनल में अपने 3500 रन पूरे कर लेंगे। रोहित के बाद इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।
गौरतलब है कि कोहली शानदार फॉर्म में हैं और मौजूदा एशिया कप में वह दो बेहतरीन अर्धशतक जड़ चुके हैं।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi