टीम इंडिया ने श्रीलंका को Gold Medal के लिए दिया 117 रनों का लक्ष्य, मंधाना-रोड्रग्स के अलावा सब हुए फ्लॉप
जेमिमा रोड्रिग्स और स्मृति मंधाना की शानदार पारियों के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गोल्ड मेडल के के लिए खेले जा रहे एशिया कप 2023 वुमेंस टी-20 के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को जीत के लिए 117 रनों का लक्ष्य दिया है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी…
जेमिमा रोड्रिग्स और स्मृति मंधाना की शानदार पारियों के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गोल्ड मेडल के के लिए खेले जा रहे एशिया कप 2023 वुमेंस टी-20 के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को जीत के लिए 117 रनों का लक्ष्य दिया है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को 16 रन के कुल स्कोर पर शेफाली वर्मा के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद मंधाना और रोड्रिग्स के बीच दूसरे विकेट के लिए 73 रनों की अहम साझेदारी हुई।
टॉप स्कोरर रही मंधाना ने 45 गेंदों में 4 चौकों औऱ 1 छक्के की मदद से 46 रन बनाए। वहीं रोड्रिग्स 40 गेंदों में 42 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 5 चौके जड़े। इन दोनों के अलावा कोई और खिलाड़ी अपनी छाप नहीं छोड़ पाई। जिसकी बदौलत भारतीय महिला टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाए।
श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम ने इनोका राणावीरा, सुगंधिका कुमारी और उदेशिका प्रबोधनी ने दो-दो विकेट लिए।