19 साल में रच दिया इतिहास, प्रिटोरियस ने डेब्यू टेस्ट में जड़ दिया ऐसा शतक कि टूट गया 61 साल पुराना रिकॉर्ड

19 साल में रच दिया इतिहास, प्रिटोरियस ने डेब्यू टेस्ट में जड़ दिया ऐसा शतक कि टूट गया 61 साल पुराना
Lhuan-dre Pretorius Debut Century: डेब्यू टेस्ट में 19 साल के प्रिटोरियस ने टेस्ट डेब्यू में 112 गेंदों में शतक ठोककर इतिहास रच दिया। मुश्किल हालात में मैदान पर उतरे इस युवा बल्लेबाज़ ने शानदार अंदाज़ में शतक ठोक दिया और एक ऐसा रिकॉर्ड तोड़ दिया जो 61 साल से किसी ने नहीं छुआ था। उनकी यह पारी सिर्फ एक शतक नहीं, बल्कि इतिहास के पन्नों में दर्ज होने वाला पल बन गई।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi