AU-W vs SA-W, T20 WC Final: वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है, इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद उन्होंने सलामी बल्लेबाज़ बेथ मूनी की धमाकेदार अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में कुल 156 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिये हैं।
बेथ मूनी ने 53 गेंदों पर 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 74 रनों की पारी खेली। मूनी के अलावा एश गार्डनर ने 21 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 29 रन बनाए। साउथ अफ्रीका के लिए मरिजनने कप्प ने 4 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट झटके। शबनीम इस्माइल ने भी 26 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किये। नॉनकुलुलेको म्लाबा और क्लो ट्राईऑन ने एक-एक विकेट झटका।
यहां से अब साउथ अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप 2023 जीतने के लिए निर्धारित 20 ओवर में 157 रनों का लक्ष्य हासिल करना होगा।