LAH vs PES, PSL 2023: फखर जमान-अब्दुल्लाह शफीक ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, पेशावर जालमी को मिला 242 रनों का लक्ष्य
LAH vs PES, PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 का 15वां मुकाबला लाहौर कलंदर्स और पेशावर जालमी के बीच गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में लाहौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद फखर जमान और अब्दुल्ला शफीक की अर्धशतकीय पारियों…
LAH vs PES, PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 का 15वां मुकाबला लाहौर कलंदर्स और पेशावर जालमी के बीच गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में लाहौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद फखर जमान और अब्दुल्ला शफीक की अर्धशतकीय पारियों के दम पर उन्होंने निर्धारित 20 ओवर में कुल 241 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे हैं।
फखर जमान ने 45 गेंदों पर 3 चौके और 10 छक्कों के दम पर 213.33 की स्ट्राइक रेट से 96 रन जड़े। वहीं अब्दुल्ला शफीक ने 41 गेंदों पर 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 75 रनों की पारी खेली। सैम बिलिंग्स ने भी 23 गेंदों पर 47 रन बनाए। पेशावर जालमी के लिए वहाब रियाज ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए। रोवमैन पॉवेल ने फखर जमान को आउट करके एक विकेट हासिल किया।
यहां से अब पेशावर जालमी को मुकाबला जीतने के लिए निर्धारित 20 ओवर में 242 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट हासिल करना होगा।