IND vs AUS 3rd ODI: वॉर्नर-मार्श के बाद स्मिथ और लाबुशेन ने भी ठोका पचासा, भारत को मिला 353 रनों का लक्ष्य
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 353 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य स्कोर बोर्ड पर टांग दिया है।
राजकोट वनडे में ऑस्ट्रेलिया के लिए चार बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 353 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य स्कोर बोर्ड पर टांग दिया है।
राजकोट वनडे में ऑस्ट्रेलिया के लिए चार बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली। डेविड वॉर्नर (56), मिचेल मार्श (96), स्टीव स्मिथ (74), और फिर मार्नस लाबुशेन (72) ने अपनी टीम के लिए अर्धशतक ठोका। भारत के लिए सबसे सफल गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे जिन्होंने 10 ओवर में 81 रन देकर कुल 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा कुलदीप यादव ने दो, और सिराज और कृष्णा ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
यहां से अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया द्वारा ऱखा गया 353 रनों का लक्ष्य चेज कर पाती है या नहीं।
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): मिचेल मार्श, डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, तनवीर सांघा, जोश हेज़लवुड।
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।