AUS vs IND: जाने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर भारत का टेस्ट मैचों में रिकॉर्ड, 2018 में इस खिलाड़ी का रहा था जलवा

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर कुल 48 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्हें महज 7 मैचों में ही जीत मिली है तो वहीं 29 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान 12 मुकाबले ड्रा पर समाप्त हुए है।
पिछली बार साल 2018 में भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया गई थी तब उन्होंने 4 मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था और उस दौरान टीम के शानदार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा मैन ऑफ द सीरीज रहे थे। पुजारा ने तब उस दौरे पर कुल 521 रन बनाने का कारनामा किया था।