2nd Test: कैमरून ग्रीन ने बरपाया कहर, साउथ अफ्रीका को 189 रनों पर ढेर कर ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट पर बनाए 45 रन
ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन पहली पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 45 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी भी 144 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने तक डेविड वॉर्नर 32…
ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन पहली पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 45 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी भी 144 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने तक डेविड वॉर्नर 32 रन और मार्नल लाबुशेन 5 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया को उस्मान ख्वाजा के रूप में एक झटका लगा, जिन्हें कागिसो रबाडा ने अपना शिकार बनाया।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम कैमरून ग्रीन की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे 189 रनों पर ऑलआउट हो गए। साउथ अफ्रीका के लिए मार्को यान्सेन ने 59 रन और काइल वेरेन ने 52 रन की पारी खेली। दोनों ने छठे विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी की।
ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्रीन ने 27 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। इसके अलावा मिचेल स्टार्क ने दो विकेट, वहीं स्कॉट बोलैंड -नाथन लियोन ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला।