
न्यूजीलैंड के खिलाफ करांची में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरूआत खराब रही और अब्दुलाह शफीक और शान मसूद 19 रन के कुल स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए।
एजाज पटेल द्वारा डाले गए पारी के चौथे ओवर में शफीक को और माइकल ब्रेसवेल द्वारा डाले गए सातवें ओवर में मसूद को टॉम ब्लंडेल ने स्टंपिंग आउट किया। 145 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब पहले दो विकेट स्टंपिंग आउट हुए हैं।
इसके बाद 110 रन तक दो ओवर विकेट गिर गए। फिर कप्तान बाबर आजम और सरफराज अहमद ने मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 196 रनों की साझेदारी की। बाबर ने नाबाद 161 रन बनाए और सरफराज ने 86 रन की पारी खेली। पाकिस्तान ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 317 रन बना लिए हैं।
In 145 years history of Test cricket, today it was first time that the first two wickets in the match fell to stumpings. Abdullah Shafique and Shan Masood were stumped by Tom Blundell. #PakvNZ
— Mazher Arshad (@MazherArshad) December 26, 2022