क्रिकेट के जादूगर के जाल में फंसा बल्लेबाज़, स्टंप छुपाने के बावजूद हुआ क्लीन बोल्ड; देखें VIDEO

Patrick Dooley BBL: 26 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर पैट्रिक डूले (Patrick Dooley) ऑस्ट्रेलिया की घरेलू लीग बिग बैश (Big Bash League) में काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। पैट्रिक अजीबोगरीब अंदाज में गेंद डिलीवर करते हैं जिस वज़ह से वह बल्लेबाज़ों के लिए मिस्ट्री बने हुए हैं। बीबीएल (BBL) के एक मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) के बल्लेबाज़ जॉर्डन सिल्क (Jordan Silk) भी पैट्रिक के सामने बेबस नज़र आए और अपना पूरा स्टंप छुपाने के बावूजद क्लीन बोल्ड हो गए। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
WHAT a BEAUTY…pic.twitter.com/8C1MeuIUCu
— CricketTimes.com (@CricketTimesHQ) December 23, 2022