स्टीव स्मिथ की तूफानी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के दूसरे दिन लंच के समय तक पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 454 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया दूसरे दिन 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन से आगे खेलने उतरी।
पहले सत्र में स्टीव स्मिथ ने पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क ने तेजी से रन बटोरे और तीनों ने मिलकर 27 ओवर के खेल में 143 रन बनाए। सत्र के अंतर पर स्मिथ 139 रन और स्टार्क 15 रन बनाकर नाबाद रहे।
स्मिथ ने दूसरे दिन सीरीज का लगातार दूसरा और अपने करियर का 34वां शतक पूरा किया। इसके अलावा वह भारत के खिलाफ इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी भी बन गए। स्मिथ का भारत के खिलाफ यह 11वां शतक है। वहीं कमिंस ने 63 गेंदों में ताबड़तोड़ 49 रन बनाए, जिसमें 7 चौके जड़े। पहले सत्र में मेजबान टीम का एकमात्र विकेट कमिंस के रूप में ही गिरा
भारत के लिए पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट, रविंद्र जडेजा ने 2 विकेट, आकाशदीप और वॉशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिया है।
A Very Tough Morning For India!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 27, 2024
Live #AUSvIND Score @ https://t.co/4giIGBSrTJ pic.twitter.com/IckKqCHuNz