
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने लंदन के लॉर्ड्स में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल मुकाबले में पहले दिन लंच तक 67 रन पर 4 विकेट गवा दिए हैं। पहले सत्र के अंत पर स्टीव स्मिथ 26 रन बनाकर नाबाद रहे।
ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत खराब रही और 16 रन के कुल स्कोर तक उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन आउट होकर पवेलियन लौट गए। ख्वाजा ने 20 गेंदों का सामना किया लेकिन खाता नहीं खोल सके, वहीं ग्रीन ने 3 गेंदों में 4 रन बनाए। इसके बाद मार्नस लाबुशेन और ट्रैविस हेड भी सस्ते में आउट हो गए।
लाबुशेन ने 56 गेंदों में 17 रन औऱ हेड ने 13 गेंदों में 11 रन बनाए।
साउथ अफ्रीका के लिए पहले सत्र में कागिसो रबाडा और मार्को यान्सेन ने 2-2 विकेट लिए।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
टीमें:
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेट कीपर), वियान मुल्डर, मार्को यान्सेन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी।
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।