काइल वेरिन Rocked ट्रेविस हेड Shocked, विकेट के पीछे डाइव लगाकर एक हाथ से पकड़ा सुपरमैन कैच; देखें VIDEO

काइल वेरिन Rocked ट्रेविस हेड Shocked, विकेट के पीछे डाइव लगाकर एक हाथ से पकड़ा सुपरमैन कैच; देखें V
Kyle Verreynne Catch: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (ICC WTC 2025 Final) का फाइनल साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (SA vs AUS Test) के बीच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन में खेला जा रहा है जहां मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड (Travis Head) अपनी पहली इनिंग में 13 बॉल पर सिर्फ 11 रन बनाकर बेहद सस्ते में आउट हुए। गौरतलब है कि ट्रेविस हेड का विकेट मार्को यानसेन ने चटकाया जिनकी गेंद पर विकेटकीपर काइल वेरिन (Kyle Verreynne) ने बेहद ही शानदार पकड़ा।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi