न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार (28 अक्टूबर) को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया। पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का यह वर्ल्ड कप में 100वां मैच है।
ऑस्ट्रेलिया वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में 100 मैच खेलने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है। अब तक हुए 99 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 72 जीते हैं और 25 में हार का सामना करना पड़ा है, वहीं 1 मैच टाई और 1 बेनतीजा रहा है।
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मुकाबले खेलने वाली टीमों के लिस्ट में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड हैं, जिसका यह 95वां मुकाबला है।
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। न्यूजीलैंड की टीम में एक बदलाव हुआ है, अनफिट मार्क चैपमैन की जगह ऑलराउंडर जिमी नीशम प्लेइंग इलेवन में आए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम में कैमरून ग्रीन की जगह ट्रेविस हेड को मौका मिला है।
टीमें
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर,ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेज़लवुड।
Australia becomes first team are going to play 100th match in World Cup history:
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) October 28, 2023
Matches - 99
Won - 72
Lost - 25
Won Trophies - 5 times.
- The Most successful team in the history…!!!! pic.twitter.com/1aOjApgu0b