स्टीव स्मिथ ने तोड़ा राहुल द्रविड़ का टेस्ट रिकॉर्ड, लेकिन बल्लेबाजी नहीं फील्डिंग में रचा इतिहास
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में जारी एशेज सीरीज 2025-26 के चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन राहुल द्रविड़ का खास रिकॉर्ड तोड़ दिया, लेकिन बल्लेबाजी नहीं फील्डिंग में।
स्मिथ ने मिचेल स्टार्क द्वारा डाले गए पारी के पांचवें ओवर में स्लिप…
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में जारी एशेज सीरीज 2025-26 के चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन राहुल द्रविड़ का खास रिकॉर्ड तोड़ दिया, लेकिन बल्लेबाजी नहीं फील्डिंग में।
स्मिथ ने मिचेल स्टार्क द्वारा डाले गए पारी के पांचवें ओवर में स्लिप में फील्डिंग करते हुए जैक क्रॉली का कैच पकड़ा। इसके साथ ही स्मिथ बतौर फील्डर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उनके टेस्ट करियर का यह 211वां कैच था और द्रविड़ ने इस फॉर्मेट में 210 कैच लपके थे।
टेस्ट क्रिकेट में फील्डर के तौर पर सबसे ज़्यादा कैच
214 - जो रूट
211 - स्टीवन स्मिथ
210 - राहुल द्रविड़
205 - महेला जयवर्धने
200 - जैक्स कैलिस
हालांकि पहली पारी में स्मिथ बल्लेबाजी में फ्लॉप रहे औऱ 31 गेंदों में सिर्फ 9 रन बनाए।
गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया 152 रन ही बना सकी। इंग्लैंड के लिए जोश टंग ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए।