तहलिया मैक्ग्रा के तूफानी अर्धशतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने सेंट जॉर्ज पार्क में खेले गए आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के ग्रुप ए के मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 124 रन ही बना सकी। ओपनर तज़मिन ब्रिट्स ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए। ब्रिट्स ने 36 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और एक छक्का जड़ा।
ऑस्ट्रेलिया के जॉर्जिया वेयरहैम ने दो विकेट, मेगन स्कट,डार्सी ब्राउन,एलिस पैरी और एश्ले गार्डनर ने 1-1 विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत खराब रही और 40 रन के कुल स्कोर पर 3 विकेट गिर गए। इसके बाद तहलिया मैक्ग्रा ने एश्ले गार्डनर के साथ मिलकर पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी की। मैक्ग्रा ने 33 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 57 रन की पारी खेली। वहीं गार्डनर ने 28 और बेथ मूनी ने 20 रन बनाए। जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 16.3 ओवर में 4 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली।
मैक्ग्रा को विजयी अर्धशतक के प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।