रविचंद्रन अश्विन ने दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ को आउट किया। स्मिथ 19 गेंद में 9 रन बनाकर अश्विन के हाथों एलबीडबल्यू आउट हुए। अश्विन ने पहली पारी में भी स्मिथ को 0 पर आउट किया था।
अश्विन पहले स्पिन गेंदबाज बन गए हैं, जिसने स्मिथ को एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट किया है।
स्मिथ को टेस्ट में सबसे ज्यादा बार आउट करने के मामले में अश्विन संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। यह आठवीं बार है जब इस फॉर्मेट में अश्विन ने स्मिथ को आउट किया है। इस मामले में उन्होंने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज एंडरसन की बराबरी की है। एंडरसन ने भी 8 बार टेस्ट में स्मिथ को आउट किया है।
इस लिस्ट में पहले नंबर पर स्टुअर्ट ब्रॉड हैं, जिन्होंने 9 बार स्मिथ को आउट किया है।
Bowlers dismissing Steve Smith most times in Tests:
— Umang Pabari (@UPStatsman) February 19, 2023
9 : Stuart Broad
8 : James Anderson
8 : Ravichandran Ashwin*
7 : Yasir Shah#INDvAUS