रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 113 रनों पर आउट कर दिया है। पहली पारी में मिली 1 रन की बढ़त के चलते ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 115 रनों का लक्ष्य मिला है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
ऑस्ट्रेलिया की टीम तीसरे दिन दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 61 रन से आगे खेलने उतरी थी, लेकिन पहले डेढ़ घंटे के खेल के अंदर ही पूरी टीम सिमट गई। एक समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 95-3 था, लेकिन जडेजा-अश्विन की फिरकी के आगे 7 गेंदबाज 18 रन के अंदर गिर गए।
भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए रविंद्र जडेजा ने 42 रन देकर 7 विकेट लिए, इसके अलावा अश्विन ने तीन विकेट चटकाए।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 263 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत 262 रनों पर ऑलआउट हुआ था।