ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रविंद्र जडेजा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपनी पहली ही गेंद पर पैट कमिंस क्लीन बोल्ड हो गए।
ऑस्ट्रेलिया टेस्ट इतिहास में छठी बार ऐसा हुआ है जब कोई कप्तान पहली गेंद पर क्लीन बोल्ड हुआ है। आखिरी बार ऐसा 42 साल पहले 1981 में हुआ था, जब कप्तान ग्रैग चैपल भारत के खिलाफ पहली गेंद पर बोल्ड हो गए थे।
गौरतलब है कि रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की शानदार गेंदबाजी के चलते ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में 113 रनों पर ऑलआउट हो गई। पहली पारी में मिली 1 रन की बढ़त के चलते ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 115 रनों का लक्ष्य दिया है। भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने सात विकेट और रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट हासिल किए।
Aussie Test captains known to be bowled first ball:
— Ric Finlay (@RicFinlay) February 19, 2023
1888 PMcDonnell
1912 CHill
1932 WWoodfull
1961 RBenaud
1981 GChappell
2023 PCummins
(not all balls faced in ancient times is known)