भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में तीसरे दिन लंच के समय तक 1 विकेट के नुकसान पर 14 रन बना लिए हैं। भारत को जीत के लिए 101 रनों की दरकार है। भारत को एकमात्र झटका केएल राहुल (1) के रूप में लगा,जिन्हें नाथन लियोन ने अपना शिकार बनाया। देखें पूरा स्कोरकार्ड
पहले सत्र में कुल 23.1 ओवर का खेल हुए, जिसमें 66 रन बने और 10 विकेट गिरे।
इससे पहले तीसरे दिन के पहले सत्र में ऑस्ट्रेलिया टीम 113 रनों पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की टीम 1 विकेट के नुकसान पर 61 रन से आगे खेलने उतरी थी। लेकिन पहले डेढ़ घंटे के खेल के अंदर ही पूरी टीम सिमट गई। एक समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 95-3 था, लेकिन जडेजा-अश्विन की फिरकी के आगे 7 गेंदबाज 18 रन के अंदर गिर गए।
भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए रविंद्र जडेजा ने 42 रन देकर 7 विकेट लिए, इसके अलावा अश्विन ने तीन विकेट चटकाए।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 263 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत 262 रनों पर ऑलआउट हुआ था।