चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 74 गेंदों का सामना करते हुए चार चौकों की मदद से नाबाद 31 रन बनाए। 115 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए 100वां टेस्ट खेल रहे पुजारा ने विजयी रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने रिकी पोटिंग की बराबरी कर ली।
पुजारा दूसरे खिलाड़ी हैं, जिसने 100वें टेस्ट मैच में विजयी रन बनाए हैं। इससे पहले पोटिंग ने साल 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिडनी में खेले गए अपने 100वें टेस्ट मैच में विजयी रन बनाए थे।
इसके अलावा पुजारा टेस्ट क्रिकेट में एक गेंदबाज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। पुजारा के नाथन लियोन के खिलाफ 532 टेस्ट रन हो गए हैं। इस मामले में उन्होंने श्रीलंका के कुमार संगाकारा का रिकॉर्ड तोड़ा। संगाकारा ने पाकिस्तान के स्पिनर सईद अजमल के खिलाफ टेस्ट में 531 रन बनाए थे।
Most runs scored against a bowler in Test cricket:
— Kausthub Gudipati (@kaustats) February 19, 2023
532* - Cheteshwar Pujara vs Nathan Lyon
531 - Kumar Sangakkara vs Saeed Ajmal
520 - Steve Smith vs Stuart Broad
517 - Graham Gooch vs Kapil Dev#INDvAUS