-lg.jpg)
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस के पास बुधवार (11 जून) से लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा।
कमिंस अगर इस मुकाबले में 6 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे कर लेंगे। ऑस्ट्रेलिया के लिए शेन वॉर्न, ग्लेन मैग्राथ, नाथन लियोन, मिचेल स्टार्क, डेनिस लिली, मिचेल जॉनसन और ब्रैट ली ही इस आंकड़े तक पहुंचे हैं।
कमिंस ने अभी तक खेले गए 67 टेस्ट की 125 पारियों में 294 विकेट लिए हैं।
अगर वह फाइनल में यह मुकाम हासिल कर लेते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज 300 टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में मिचेल जॉनसन को पछाड़कर चौथे नंबर पर पहुंच जाएंगे। जॉनसन ने 69 टेस्ट में यह मुकाम हासिल किया था।
ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज 300 टेस्ट विकेट
डेनिस लिली- 56 टेस्ट
शेन वॉर्न- 63 टेस्ट
ग्लेन मैग्राथ- 64 टेस्ट
मिचेल जॉनसन- 69 टेस्ट