WTC Final 2025: लॉर्ड्स में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट रिकॉर्ड कैसा रहा है? 113 साल पहले भिड़ी थी यहां

South Africa and Australia Test record at Lord’s Cricket Ground
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार (11 जून) को लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा।
लॉर्ड्स में साउथ अफ्रीका के टेस्ट रिकॉर्ड की बात की जाए तो, यहां अभी तक कुल 18 मैच खेले हैं। जिसमें साउथ अफ्रीका ने 6 जीत मिली है, 8 में हार और 4 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं। वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया के लॉर्ड्स में टेस्ट रिकॉर्ड की बात की जाए तो कुल 40 मैच खेले गए हैं। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 18 मैच जीते हैं, 7 में हार मिली है और 15 ड्रॉ हुए हैं।
बता दें कि साउथ अफ्रीका औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स में अभी तक सिर्फ एक ही टेस्ट मैच खेला गया है। यह मैच 113 साल पहले सन् 1912 में हुआ था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत हासिल की थी।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi