
साउथ अफ्रीका के दिग्गज स्पिनर केशव महाराज के पास बुधवार (11 जून) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-24 के फाइनल मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा।
महाराज ने अभी तक खेले गए 57 टेस्ट मैच की 96 पारियों में 198 विकेट लिए हैं। अगर वह इस मुकाबले में 2 विकेट हासिल करने में कामयाब होते हैं तो साउथ अफ्रीका के 137 साल के टेस्ट इतिहास में 200 विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बन जाएंगे।
साउथ अफ्रीका के लिए 200 या उससे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में डेल स्टेन, शॉन पोलाक, म्खाया एंटिनी, एलन डोनाल्ड, कागिसो रबाडा, मोर्मे मोर्केल, जैक कैलिस और वर्नोन फिलेंडर का नाम शुमार हैं और यह सभी तेज गेंदबाजी करते थे।
बता दें कि इस मुकाबले के लिए साउथ अफ्रीका अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर चुकी है
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका टीम
एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंगम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को यान्सेन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी।