साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले T20I के लिए ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग XI की घोषणा, एक साथ 3 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू
साउथ अफ्रीका के खिलाफ बुधवार (30 अगस्त) को डरबन में होने वाले पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के लिए मैट शॉर्ट, एरॉन हार्डी और स्पेंसर जॉनसन डेब्यू करेंगे। बता दें कि इस सीरीज के लिए…
साउथ अफ्रीका के खिलाफ बुधवार (30 अगस्त) को डरबन में होने वाले पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के लिए मैट शॉर्ट, एरॉन हार्डी और स्पेंसर जॉनसन डेब्यू करेंगे। बता दें कि इस सीरीज के लिए ऑलराउंडर मिचेल मार्श को टीम का कप्तान बनाया गया है।
चोट के कारण मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं। वहीं डेविड वॉर्नर, जोश हेजलवुड और कैमरून ग्रीन को आराम दिया गया है।
दूसरा टी-20 इंटरनेशनल 1 सितंबर और तीसरा 3 सितंबर को डरबन में ही खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीम के बीच पांच वनडे मैच की सीरीज खेली जाएगी।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
मैट शॉर्ट, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, एरॉन हार्डी, सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, स्पेंसर जॉनसन।