2nd Test: ट्रैविस हेड की 140 रनों की तूफानी पारी से टीम इंडिया को किया पस्त,ऑस्ट्रेलिया ने बना ली विशाल बढ़त
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने एडिलेड ओवल में भारत के खिलाफ खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के दूसरे सत्र के अंत तक पहली पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 332 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में…
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने एडिलेड ओवल में भारत के खिलाफ खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के दूसरे सत्र के अंत तक पहली पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 332 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 152 रनों की विशाल बढ़त हासिल कर ली है।
दूसरे सत्र के सत्र पर ट्रैविस हेड ने मिचेल स्टार्क नाबाद पवेलियन लौटे। ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में ट्रैविस हेड ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 141 गेंदों में 17 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 140 रन की पारी खेली। वहीं मार्नस लाबुशेन ने 126 गेंदों में 64 रन बनाए।
भारत के लिए पहली पारी में अभी तक जसप्रीत बुमराह 4 विकेट, मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट, रविचंद्रन अश्विन और नितिश रेड्डी ने 1-1 विकेट लिया है।
गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 180 रन बनाए थे। जिसमें नितिश ने सबसे ज्यादा 42 रन की पारी खेली। वहीं केएल राहुल ने 37 रन और शुभमन गिल ने 31 रन बनाए।
141 Runs and 4 Wickets in the session!!#AUSvIND #Australia #TeamIndia #TravisHead #Siraj pic.twitter.com/KNZWnytDch
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 7, 2024