T20 World Cup 2023: बेथ मूनी-मेग लेनिंग ने खेली तूफानी पारी, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 173 रनों का लक्ष्य
बेथ मूनी और कप्तान मेग लेनिंग की शानदार पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेले जा रहे आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में भारत को जीत के लिए 173 रनों का लक्ष्य दिया है।
मूनी ने 37 गेंदों में…
बेथ मूनी और कप्तान मेग लेनिंग की शानदार पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेले जा रहे आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में भारत को जीत के लिए 173 रनों का लक्ष्य दिया है।
मूनी ने 37 गेंदों में सात चौकों औऱ एक छक्के की मदद से 54 रन की पारी खेली। वहीं कप्तान लेनिंग में 34 गेंदों में नाबाद 49 रन बनाए, जिसमें उन्होंने तीन चौके और दो छक्के जड़े। इसके अलावा एश्ले गार्डन ने 18 गेंदों में 31 रन और एलिसा हीली ने 26 गेंदों में 25 रन का योगदान दिया। जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए।
भारत के लिए शिखा पांडे ने दो विकेट, वहीं दीप्ति शर्मा-राधा यादव ने एक-एक विकेट लिए।