बेथ मूनी ने भारत के खिलाफ तूफानी पचास जड़कर रचा इतिहास, विराट कोहली के अनोखे वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की ओपनिंग बेथ मूनी ने भारत के खिलाफ आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में तूफानी अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। मूनी ने 37 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 54 रन की पारी खेली।
टी-20 इंटरनेशनल (महिला/पुरुष) में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में मूनी संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गई है। मूनी का भारत के खिलाफ यह आठवां पचास प्लस स्कोर है।
मूनी ने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली की बराबरी की। कोहली ने इस फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आठ पचास प्लस स्कोर बनाए हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत शानदार रही और मूनी ने एलिसा हीली के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi