ऑस्ट्रेलिया ने चौथे T20I में भारत को 7 रन से हराया, सीरीज में बनाई 3-1 की अजेय बढ़त

एलिस पेरी के तूफानी अर्धशतक और एशले गार्डनर के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार (17 सितंबर) को खेले गए चौथे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में भारत को 7 रन से हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
पेरी ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों में नाबाद 72 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने सात चौके और चार छक्के जड़े। वहीं गार्डनर ने 27 गेंदों में 42 रन की पारी खेली और दो विकेट भी हासिल किए।
ऑस्ट्रेलिया के 188 रनों के जवाब में भारतीय टीम 5 विकेट के नुकसान पर 181 रन ही बना सकी। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए, वहीं रिचा घोष ने 19 गेंदों में चार चौकों और दो छ्क्कों की मदद से नाबाद 40 रन की पारी खेली।