2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को जीत के लिए दिया 372 रनों का लक्ष्य, इन 2 ने ठोके तूफानी शतक
एलिस पेरी औऱ जॉर्जिया वोल के तूफानी शतकों के दम पर ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने ब्रिस्बेन के एलन बॉर्डर फील्ड में दूसरे वनडे में भारतीय महिला टीम को जीत के लिए 372 रनों का लक्ष्य दिया है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला…
एलिस पेरी औऱ जॉर्जिया वोल के तूफानी शतकों के दम पर ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने ब्रिस्बेन के एलन बॉर्डर फील्ड में दूसरे वनडे में भारतीय महिला टीम को जीत के लिए 372 रनों का लक्ष्य दिया है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
टॉप स्कोरर रहीं पेरी ने 75 गेंदों में 7 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 105 रन की पारी खेली। वहीं अपना दूसरा मैच खेल रहीं वोल ने 87 गेंदों में 101 रन बनाए, जिसमें 12 चौके खेले। इसके अलावा फोबे लिचफील्ड ने 60 रन और बैथ मूनी ने 56 रन बनाए। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 371 रनों का विशाल स्कोर बनाया।
भारत के लिए सायमा ठाकोर ने 3 विकेट, मिनु मानी ने 2 विकेट, प्रिया मिश्रा, रेणुका सिंह औऱ दीप्ति शर्मा ने 1-1 विकेट हासिल किया।
बता दें कि तीन मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम फिलहाल 1-0 से आगे है।